Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गदंगी करनेवाले को अब ई-ओटो रिक्शा द्वारा जुर्माने का निर्णय

अहमदाबाद शहर में सार्वजनिक जगहों पर गदंगी करना भारी हो सकता हैं । कल विश्व पर्यावरण दिन पर शहर के टागोरहोल में आयोजित खास कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी शहर में सफाई रहे इसके लिए अहमदाबाद म्युनिसिपल कोर्पोरेशन द्वारा अमल में लाए जाने वाले ई-ओटोरिक्शा प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया जाएगा । मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद शहर के देश के स्वच्छ शहरों की सूची में १४वां नंबर आने के बाद अब अहमदाबाद शहर को स्वच्छ शहरों की सूची में आगे लाने के लिए विभिन्न तरह की कार्रवाई शुरु की गई हैं । इसी तरह से ई रिक्शा में एक ओर नया प्रयोग कल से प्रायोगिक स्तर पर शुरु किया जाएगा । अहमदाबाद शहर में अब सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी करने वाले पर जुर्माना करने का म्युनिसिपल तंत्र द्वारा निर्णय किया गया हैं । यह प्रोजेक्ट का कल शहर के टागोरहोल में आयोजित किए गए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी द्वारा आरंभ किया जाएगा । कल दो ई रिक्शा कार्यरत की जाएगी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मत इलाके वाराणसी में गत साल १ मई के दिन यह ई रिक्शा प्रोजेक्ट का आरंभ किया गया था । बाद में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल द्वारा इस प्रोजेक्ट का आरंभ कराने की घोषणा की थी । लेकिन इस प्रोजेक्ट का अमल नहीं हो सका था । अहमदाबाद शहर को लगातार दूसरे साल मिले १४वें नंबर के बाद अहमदाबाद शहर को स्वच्छता के स्तर में बदलाव करने के उद्देश्य से कल दो रिक्शा से इस प्रोजेक्ट का आरंभ कराया जाएगा । हालांकि सार्वजनिक जगह पर गदंगी करने वाले से जुर्माना वसूला जाएगा । आने वाले समय में १०० रिक्शा विभिन्न इलाकों में तैनात की जाएगी ।

Related posts

સ્કૂલની બાજુમાં બનતાં ટાવરનું કામ રોકાવવા સરખેજનાં કોર્પોરેટર અરવિંદ પરમારની તંત્રને ભલામણ

aapnugujarat

गांधीनगर हाईवे पर बाइक गाय के साथ टकराने पर युवक की मौत

aapnugujarat

રામોલ કેસ : હાર્દિકના જામીન રદ કરવા સરકારની અરજી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1