Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

भारतीय सीमा में उडता देखा गया संदिग्ध चीनी हेलिकोप्टर

भारत-चीन सीमा के नजदीक उत्तराखंड के चमोली जिले के बराहोटी इलाके में भारतीय नभक्षेत्र में एक संदिग्ध चीनी हेलिकोप्टर उडता दिखा । कुछ मिनिट तक भारतीय क्षेत्र में रहने के बाद वह वापस चला गया । इस बात की जानकारी पुलिस ने दी । पुलिस अधिकारीयो ने संदिग्ध हेलिकोप्टर मामले की जांच शुरु कर दी है । चमोली पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने बताया कि सुबह सवा नौ बजे एक हेलिकोप्टर भारतीय नभक्षेत्र का उल्लंघन करके बराहोटी क्षेत्र के उपर उडता दिखा । यह लगभग चार मिनिट तक भारतीय सीमा के अंदर रहा । उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है, इस तरह की घटनाएं टोह लेने के उद्देश्य से जानबुझकर किया गया या यह अनजाने में हो गया । घटना का ब्योरा पता लगाने के लिए जांच शुरु कर दी गई है । उन्होंने स्पष्ट किया है चोपर मिलेट्री एयरक्राफ्ट नही था । हालांकि यह भारतीय एयरस्पेस का उल्लंघन है, क्योकि चोपर बिना भारत के इजाजत के भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था । इस घटना के बारे में रक्षा मंत्रालय और राज्य सरकार को बता दिया गया है । चीनी हेलिकोप्टर के भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने का यह पहला मामला नही है । इससे पहले २०१४ में भी चमौली जिले में चीनी हेलिकोप्टर में घुस गया था । इसके अलावा चीनी सैनिको की भी और से इस क्षेत्र में घुसपैठ की घटनाएं सामने आ चुकी है । चमोली जिले के सीमावती क्षेत्र में इससे पहले भी २०१३-१४ में कई बार चीनी सैनिक आ चुके है और पत्थरो पर चीन लिखकर जा चुके है । आपको बता दे उत्तराखंड राज्य की करीब ३५० किलोमीटर की सीमा चीन से मिलती है । उल्लेखनीय है कि उत्तर पूर्व में भारत से लगी सीमा पर भी चीन की और से घुसपैठ की खबरें आथी रही है । इसके अलावा लेह पर भारत से लगी सीमा पर चीन की सेना कई बार घुसपैठ को अंजाम दे चुकी है । राज्य के पूर्व सीएम उत्तराखंड ने कहा कि चीनी सैनिको की और से भारत में घुसपैठ की कई घटनाए सामने आ चुकी है । मेरे दो साल के कार्यकाल में बराहोटी में ३५ बार घुसपैठ की ।

Related posts

Cabinet approves umbrella scheme of Modernisation of Police Forces

aapnugujarat

Bus collision with Truck in Maharashtra’s Dhule, 15 died, 35 injured

aapnugujarat

नवादा में बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1