पंजाब में पुलिस ने आतंकी साजिश का भंडाफोड़ करते हुए रविवार को ३ आतंकवादियों को गिरफ्तार करने का दावा किया हैं । इन आतंकियों के पाकिस्तानी इंटेलिजेंस एजेंसी आईएसआई समर्थित आतंकी संगठन सिख यूथ फेडरेशन से संबंध हैं । पुलिस के मुताबिक इन आतंकियों के पास ३२ बोर की पिस्टल, एक मैगजीन और १० कार्टेज वाला ३८ बोर का रिवॉल्वर भी बरामद किया हैं । इन सभी आंतिकयों को पाकिस्तान में आंतक की ट्रेनिंग दी गई । ऐसा माना जा रहा है कि ये लोग भारत में आतंकी गतिविधि को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन पुलिस की सक्रियता की वजह से ये अपने मंसूबो में नाकाम हो गए । पुलिस प्रवक्ता की मानें तो गिरफ्तार किए गए आतंकियों में गुरुदयाल सिंह और जगरुप सिंह को पिछले साल पाकिस्तान में ट्रेनिंग दी गई । जबकि तीसरा आतंकी सतविंदर सिंह भारत में लोकल सपोर्ट के लिए था । इससे पहले पाकिस्तान ने अपनी धरती पर पनप रहे आतंकियों पर आंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते शनिवार को कार्रवाई की थी । उसने इन सभी के बैंक खाते सीज कर दिए थे ।