Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

राजनीतिक लाभ के लिए खुद को ओबीसी बता रहे हैं मोदी : मायावती

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा खुद को अति पिछड़ा बताए जाने के बाद अब बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पलटवार किया है । मायावती ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन करके आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री केवल राजनीतिक लाभ के लिए खुद को अति पिछड़ा बता रहे हैं । बीएसपी अध्यक्ष का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब पीएम मोदी ने आरोप लगाया था कि विपक्ष यह समझता है कि वह एक नीच व्यक्ति हैं । बीएसपी चीफ ने दावा किया, प्रधानमंत्री हमेशा से ही अपर कास्ट के थे । चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने खुद ही अपने आपको बैकवर्ड क्लास का बताया था । उन्होंने खुद को ओबीसी बताकर वोट लेने की कोशिश की लेकिन हर कोई उनकी असली जाति जानता है । पीएम हमेशा से अपर कास्ट से ताल्लुक रखते हैं लेकिन गुजरात में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अपने समुदाय को राजनीतिक लाभ के लिए ओबीसी कटेगरी में शामिल कर लिया । उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के विपरीत मोदी बैकवर्ड क्लास में पैदा नहीं हुए । पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा, कन्नौज में उन्होंने (पीएम मोदी) ने कहा कि बहनजी और अखिलेश उनके बारे में सोचते हैं कि वह नीच व्यक्ति हैं क्योंकि वह एक बैकवर्ड क्लास से आते हैं । उनका (बीजेपी) दलित-बैकवर्ड कार्ड अब काम नहीं कर रहा है ।
बता दें कि शनिवार को पीएम मोदी ने अपनी जाति को लेकर यूपी के कन्नौज में एसपी-बीएसपी सहित पूरे विपक्ष पर करारा हमला बोला था। प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर जाति-धर्म की राजनीति का आरोप लगाया । इस दौरान पीएम ने मायावती के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी अपने स्वार्थ के लिए खुद को पिछड़ी जाति का बता रहे हैं। पीएम ने कहा, मेरी जाति तो इतनी छोटी है कि गांव में एक-आधा घर भी नहीं होता है । मैं तो पिछड़ा नहीं अति पिछड़ा में पैदा हुआ हूं । आप मेरे मुंह से बुलवा रही हैं इसलिए बोल रहा हूं, जब मेरा देश पिछड़ा है तो अगड़ा क्या होता है। मुझे तो पूरे देश को अगड़ा बनाना है ।

Related posts

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला : राजीव सक्सेना के खिलाफ ED की याचिका पर कोर्ट कल करेगा सुनवाई

aapnugujarat

પણજીમાં ઓક્સિજન સપ્લાય અટકી જતાં ૧૫ કોરોના દર્દીના મોત

editor

ભાજપ સત્તામાં અમર હોવાના ભ્રમમાં ન રહે : શિવસેના

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1