Aapnu Gujarat
ગુજરાત

म्युनि तंत्र द्वारा जीका वायरस को लेकर कोई जागरुकता नहीं

अहमदाबाद शहर में गत नवम्बर महीने मंे जीका वायरस को बापूनगर इलाके में पहला केस सामने आने पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जीका वायरस मामले में डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन अनुसार अहमदाबाद शहर में कार्रवाई करने के स्पष्ट आदेश के बावजूद अब तक जीका वायरस को लेकर जागरुकता अभियान शुरु नहीं किया गया हैं । मिली जानकारी के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संस्था द्वारा जीका वायरस को लेकर स्पष्ट मार्गदर्शिका घोषित की गई हैं । जिसमें किसी भी देश के किसी भी हिस्से में जीका वायरस की लाक्षणिकता दिखाई दे तो इसके साथ ही सार्वजनिक जगह, स्कुल, कोलेज, शोपिंग मोल, मल्टीप्लेक्स सभी जगहों पर जीका वाइरस की लाक्षणिकता और उससे बचने के लिए क्या करना चाहिए उसका जागरुकता अभियान चलाना आवश्यक हैं । डब्ल्यूएचओ की इस गाइडलाइन अनुसार केन्द्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी अहमदाबाद शहर के बापूनगर और उसके बाद गोपालनगर इलाके में जीका वायरस के केस की गंभीरता को ध्यान में रखकर अहमदाबाद म्युनिसिपल कोर्पोरेशन को अहमदाबाद शहर में जीका वायरस से संबंधित जागरुकता कार्यक्रम के साथ लोगों को स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाने के लिए आदेश दिया गया था । अहमदाबाद म्युनिसिपल कोर्पोरेशन के हेल्थविभाग के एक अधिकारी के अनुसार अहमदाबाद म्युनिसिपल तंत्र द्वारा लोगों में जीका वायरस की गंभीरता दिखे, लोग जागरुक हो इस तरह कोई कार्यक्रम करने की सूचना नहीं दी गई हैं । म्युनिसिपल तंत्र का हेल्थ विभाग अब भी इस मामले में लापरवाह दिखाई दे रही हैं । दूसरी तरफ अहमदाबाद शहर मंे स्वच्छता अभियान के नाम पर करोड़ों खर्च के बावजूद शहर में गंदगी हैं ।

Related posts

सूरत में फिर तक्षशिला जैसी दुर्घटना बनते रह गई

aapnugujarat

ચિંતન શિબિરમાં કોંગી આગેવાનોની ઇવીએમ અને અન્ય મુદ્દે રજૂઆત થઇ

aapnugujarat

૧૦ જૂન સુધી પાવાગઢ મંદિર બંધ રહેશે

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1