Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

स्मृति इरानी का राहुल पर तंज, क्या अमेठी सिंगापुर बन गई ?

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी से पर्चा भरने के साथ ही इस हॉट सीट पर सियासी घमासान और तेज हो गया है । बुधवार को एक तरफ जहां अमेठी में राहुल गांधी ने नामांकन दाखिल किया तो वहीं दूसरी तरफ उनकी प्रतिद्वंदी केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने उन पर जमकर हमला बोला । इस दौरान राहुल गांधी पर वार करते हुए स्मृति ने उनसे तंज भरे लहजे में पूछा, क्या अमेठी सिंगापुर बन गई ? राहुल गांधी यहां समय-समय पर अमेठी को सिंगापुर बनाने का दावा करते रहे हैं । राहुल गांधी ने बुधवार को अमेठी से नामांकन किया । नामांकन से पहले उन्होंने रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन भी किया । इस दौरान उनकी बहन प्रियंका गांधी, जीजा रॉबर्ट वाड्रा और उनके दोनों बच्चे रिहान और मिराया भी रोड शो में शामिल रहे । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल इस बार दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं । उन्होंने कुछ दिन पहले केरल के वायनाड सीट से भी नामांकन किया है । उधर, गुरुवार को यहां से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति इरानी नामांकन करेंगी । बुधवार को इरानी ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने अमेठी के लोगों से छल किया है । इरानी ने कहा कि सच्चाई यह है कि बीजेपी के ५ साल के कार्यकाल में अमेठी में काम हुआ है और यहां जो भी विकास है वह बीजेपी के कारण है । अमेठी ने यह भी कहा कि वह और उनकी सरकार किसानों, गरीबों और व्यापारियों के साथ है । इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वह साथ छोड़कर नहीं भागेंगी बल्कि अपने क्षेत्र के लोगों के हक की लड़ाई उनके साथ रहकर लड़ती रहेंगी । स्मृति ने इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वह साथ छोड़कर नहीं भागेंगी बल्कि अपने क्षेत्र के लोगों के हक की लड़ाई उनके साथ रहकर लड़ती रहेंगी । राहुल गांधी पहली बार अमेठी से २००४ में चुनाव लड़े और तब से अब तक वह यहां के सांसद हैं । आमतौर पर बाकी पार्टियां कांग्रेस को इस सीट पर वॉकओवर देती आई हैं, लेकिन २०१४ में बीजेपी ने यहां से स्मृति इरानी को उतारकर मुकाबले को काफी रोमांचक बना दिया था । २०१४ में आम आदमी पार्टी की ओर से कवि कुमार विश्वास भी मैदान में उतरे लेकिन वह कोई खास चुनौती नहीं पेश कर सके और चौथे स्थान पर रहे ।

Related posts

સેન્સેક્સમાં ૩૦૬ અંકનો ઘટાડો

aapnugujarat

બજેટમાં આવકવેરા મુક્તિ મર્યાદા વધારીને ત્રણ લાખ કરવાની જરૂર

aapnugujarat

गोरखपुर हादसे में डॉक्टर मसीहा बना : ऑक्सिजन सिलिन्डर के लिए रातभर इंतजाम किए

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1