Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

एलओसी पर बैट अटैक की फिराक में हैं पाकिस्तानः रिपोर्ट

जम्मू कश्मीर में अशांति को हवा देने और वहां आतंकी हमलों को अंजाम देने के मकसद से पाकिस्तान अपने और आतंकियों को घाटी भेजने की फिराक में जुटा हैं । खुफिया सूत्रों के मुताबिक इन आतंकियों की घुसपैठ में मदद के लिए पाकिस्तानी सेना अपनी बोर्डर एक्शन टीमों (बीएटी) के जरिए भारतीय सैनिकों पर हमले भी कर सकती हैं । इस खुफिया रिपोर्ट के बाद से सेना अलर्ट पर हैं और नियंत्रण रेखा पर पैनी नजर बनाए रखी हैं । सेना मुख्यालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अभी नियत्रण रेखा के उस पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में करीब २०० आतंकी घुसपैठ की ताक में बैठे हैं । सूत्रों ने साथ ही बताया कि हाल के दिनों में कुछ आतंकी और आम लोग सीमा पर रेकी करते देखे गए हैं । सीमा पर इसी तरह संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक शख्स को सेना ने पिछले दिनों मार गिराया था । इसके अलावा पाकिस्तानी सेना के विशेष दस्ते ने पिछले दिनों अपनी बोर्डर एक्शन टीमों के जरिये भारतीय सैनिकों पर हमले किए थे । हालांकि हमारे चौकन्ना सैनिकों ने १७-१८ मई को बैट की ऐसे ही एक हमले को नाकाम किया था । खुफिया सूत्रों के मुताबिक नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान सेना ऐसे और बैट हमलो की फिराक में हैं । पाकिस्तानी सेना अकसर सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर इन आतंकियों की घुसपैठ के दौरान कवर फायर देती रही हैं । पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान की तरफ से इस तरह गोलीबारी का भी सिलसिला बदस्तूर जारी हैं, लेकिन भारतीय सेना भी उनका मुहतोड़ जवाब दे रही हैं । अभी बुधवार को ही भारतीय सेना की ऐसी ही जवाबी गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना की मुजाहिद बटालियन का एक सैनिक मारा गया था । एक हफ्ते के दौरान भारतीय सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे ऐसे छह आतंकियों को मार गिराया था । वहीं गुरुवार सुबह भी जम्मू कश्मीर के सोपोर सेक्टर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आंतकी मार गिराए गए ।

Related posts

શસ્ત્ર, નાર્કોટિક્સ દાણચોરીના કેસોમાં નોંધાયેલો વધારો

aapnugujarat

ચિત્રકૂટમાં સગીરાઓનું યૌન શોષણ થતું હોવાનો ખુલાસો

editor

Petrol and Diesel prices steady, Crude oil rises more than 1 per cent

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1