आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी का आगाज १ जून से यानी गुरुवार से होने जा रहा है । इस टूर्नामेन्ट के उद्धाटन मैच में मेजबान इंग्लैन्ड और बांग्लादेश की टीमें आमने सामने होगी । यह मैच ओवल में खेला जाएगा । इंग्लैन्ड और बांग्लादेश दोनों टीमों की कोशिश पहले मैच में जीत हांसिल करने के साथ ही इस खिताब को जीतने पर भी होगी । बांग्लादेश की टीम पहली बार चैम्पियन्स ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई कर रही है । बांग्लादेश की टीम इस समय शानदार फॉर्म में है और उसने अभ्यास मैच में न्यूजीलैन्ड की टीम को मात दी थी । बांग्लादेश इस समय आईसीसी की वनडे रैंकिंग में छठे नंबर पर है और वेस्ट इन्डिज, पाकिस्तान, श्रीलंका जैसी टीमों से उपर है । इसलिए इंग्लैन्ड की टीम बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी । २०१५ के वनडे विश्वकप में बांग्लादेश की टीम ने इंग्लैन्ड को विश्वकप इतिहास में पहलीबार पहले ही राउन्ड में बाहर का रास्ता दिखाया था । बांग्लादेश को भले ही अपने दोनों वॉर्म-अप मैचों में हार का सामना करना पडा, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उसने ३४१ रनों का विशाल स्कोर खडा किया था और पाकिस्तान की टीम तीन गेंदे शेष रहते मैच जीत सकी थी । यह हार उसके लिए टेंशन की बात नहीं होगी । हा भारत के हाथो २४० रनों से बडी हार से टीम जरूर परेशान होगी । बांग्लादेश की बल्लेबाजी का जिम्मा तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरूल कयास, शब्बीर रहमान, मुशफिकुर रहीम, शाकिब उल हसन के हाथो में है । हालांकि गेंदबाजी भी शानदार है । मुस्तफिजुर रहीम जैशा शानदार गेंदबाज बांग्लादेश की टीम की रीढ हैं । वहीं इंग्लैन्ड की बात करे तो वह २०१० में टी-२० विश्वकप जीतने के अलावा आईसीसी का टूर्नामेन्ट नहीं जीत पाई है । ज्यादातर दिग्गजों की फेवरेट टीम इस समय इंग्लैन्ड ही है । इंग्लैन्ड के कई खिलाडी भारत में आईपीएल खेलकर लौटे है और शानदार फार्म में है । चैम्पियन्स ट्रॉफी से पहले इस टीम ने जिस तरह वनडे में नंबर एक टीम दक्षिण अफ्रीका को २-१ से मात दी है, उससे इसके इरादे और फार्म दोनों जाहिर हो गए हैं । जिस तरह से बांग्लादेश को भारत के खिलाफ अपने आखिरी अभ्यास मैच में हार से मायूसी मिली होगी, उसी तरह दक्षिण आफ्रिका के खिलाफ इंग्लैन्ड भी २० रन के अंदर अपने छह विकेट गिर जाने से चिंतित होगा । वैसे दोनों इनफोर्म टीमों के बीच रोचक भिडंत होने की उम्मीद है ।
પાછલી પોસ્ટ
આગળની પોસ્ટ