Aapnu Gujarat
Uncategorized

सुरेन्द्रनगर में तापमान ४३.५ डिग्री पहुंचा

अहमदाबाद समेत राज्य में गर्मी की स्थिति में आंशिक बदलावकी स्थिति देखने मिली है । आज सुरेन्द्रनगर में तापमान ४३ डिग्री तक पहुंचा था । दूसरी तरफ बादल छाया मौसम होने के कारण लोगों को गर्मी से आंशिक राहत मिली थी । बिजली के कडाको के साथ बारिश होने की चेतावनी भी जारी की गई है । गुजरात के लिए चेतावनी में कहा गया है कि हलकी से मध्यम बारिश सौराष्ट्र और गुजरात के अन्य इलाकों में हो सकते है । केरल में मौनसुन की ऐन्ट्री होने के बाद अब गुजरात में भी मौनसुन का इंतजार हो रहा है । सुबह में बादल छाया मौसम देखने मिलता है लेकिन दोहपर तक चले जाते है । इमरजन्सी की स्थिति में १०८ का संपर्क करने के लिए कहा गया हैं । अचानक गर्मी और अब आंशिक कमी के कारण बच्चों पर अधिक असर देखने मिल रही हैं । आज सुबह बरसाती बादल देखने मिले हैं । लेकिन कुछ समय बाद बादल नहीं दिखे थे । सौराष्ट्र के विभिन्न हिट एक्शन प्लान तंत्र द्वारा अमल में लाने के बाद सावधानी के विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं ।हर जॉन में पानी के मोबाइल प्याउ की शुरुआत की गई हैं । जनता भी सतर्क हो रही हैं । गर्मी और बारिश दोनों के कारण दोहरे मौसम की स्थिति राज्य में देखने मिल रही हैं । अहमदाबाद के लिए चेतावनी में कहा गया हैं शहर में तापमान में आंशिक ही बदलाव देखने मिलेगा । अमरेली में किसान कमौसमी बारिश के कारण परेशान हो गए हैं । तीव्र गर्मी का माहौल हैं तब कमौसमी बारिश भी हो रही हैं । गर्मी के कहर से लोगों को फिलहाल राहत मिले ऐसी कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही हैं । इस दौरान मौसम विभाग की चेतावनी अनुसार अब भी आगामी दिनों में गर्मी जारी रहने की संभावना हैं । तीव्र गर्मी के कारण लोगों ने काम के अलावा घर से बाहर निकलना भी टाला हैं । साथ ही एसी, पंखे, कूलर तथा छास, शीतल पेय, शरबत, आईस्क्रीम समेत की खाद्यचीजों द्वारा ठंडक प्राप्त करने का प्रयास किया गया । अहमदाबाद शहर में दोपहर के समय जन जीवन को असर हुई हैं ।

Related posts

अयोध्या मामले में सुन्नी वक्फ बोर्ड विफल हुआ : रामदेव

aapnugujarat

ઇન્ડસ્ટ્રી માટે કરવેરા મુક્તિને લંબાવવા માટે કેન્દ્રીય કેબિનેટની બેઠકમાં નિર્ણય કરાયો

aapnugujarat

राजकोट महामारी के शिकंजे में : दो बच्चों की मौत

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1