Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

नोएडा के पॉश इलाके में लडकी की हत्या से सनसनी

दिल्ली से सटे नोएडा में सेक्टर ६२ शताब्दी रेल विहार के बेसमेंट में एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई । खबरों के मुताबिक मृतक युवती का नाम अंजलि (२५ वर्ष हैं) । अंजलि हरियाणा की रहने वाली थी और नोएडा में एक निजी कंपनी में काम करती थी । यह वारदात दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर ६२ के शताब्दी रेल विहार में हुइ जहां बदमाशो ने एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी । वारदात को अंदाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए । युवती का शव बेसमेंट पार्किंग में खून से लथपथ मिला है । सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के ल िए भेज दिया है । इस मामले की जांच की जा रही है । जानकारी के मुताबिक, नोएडा सेक्टर ६२ के शताब्दी रेल विहार में एक अपार्टमेन्ट के बेसमेंट की पार्किंग लोगों ने युवती का खून से सना शव देखा तो सन्न रह गए । लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया है कि युवती हरियाणा की रहने वाली थी । वह सेक्टर ६३ स्थित एक मोबाइल कंपनी में काम करती थी । जानकारी के मुताबिक अंजलि नोएडा के सेक्टर ६२ स्थित शताब्दी विहार सोसायटी में रहती थी । बुधवार सुबह लोगों ने देखा कि अंजलि का शव बेसमेन्ट के फर्श पर पडा था और खून बह रहा था । इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है । फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है । अभी तक साफ नहीं है कि आखिर हत्या की वजह क्या है और कितने हमलावर थे । सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है । पुलिस ने युवती के घरवालों को घटना की जानकारी दे दी है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है । अंजलि सेक्टर ६२ स्थित लावा कंपनी में काम करती थी ।

Related posts

પાકમાં એલઓસી પર ૧૬ ત્રાસવાદી કેમ્પો સક્રિય

aapnugujarat

આતંકવાદીઓ દિલ્હી-મુંબઈ જેવા શહેરોમાં હિંસા ભડકાવવા માંગે છે : NIA

aapnugujarat

ભારતને કોરોના રસી આપવા બ્રિટને કર્યો ઈનકાર

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1