दिल्ली से सटे नोएडा में सेक्टर ६२ शताब्दी रेल विहार के बेसमेंट में एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई । खबरों के मुताबिक मृतक युवती का नाम अंजलि (२५ वर्ष हैं) । अंजलि हरियाणा की रहने वाली थी और नोएडा में एक निजी कंपनी में काम करती थी । यह वारदात दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर ६२ के शताब्दी रेल विहार में हुइ जहां बदमाशो ने एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी । वारदात को अंदाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए । युवती का शव बेसमेंट पार्किंग में खून से लथपथ मिला है । सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के ल िए भेज दिया है । इस मामले की जांच की जा रही है । जानकारी के मुताबिक, नोएडा सेक्टर ६२ के शताब्दी रेल विहार में एक अपार्टमेन्ट के बेसमेंट की पार्किंग लोगों ने युवती का खून से सना शव देखा तो सन्न रह गए । लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया है कि युवती हरियाणा की रहने वाली थी । वह सेक्टर ६३ स्थित एक मोबाइल कंपनी में काम करती थी । जानकारी के मुताबिक अंजलि नोएडा के सेक्टर ६२ स्थित शताब्दी विहार सोसायटी में रहती थी । बुधवार सुबह लोगों ने देखा कि अंजलि का शव बेसमेन्ट के फर्श पर पडा था और खून बह रहा था । इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है । फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है । अभी तक साफ नहीं है कि आखिर हत्या की वजह क्या है और कितने हमलावर थे । सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है । पुलिस ने युवती के घरवालों को घटना की जानकारी दे दी है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है । अंजलि सेक्टर ६२ स्थित लावा कंपनी में काम करती थी ।