Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

रेल नीर : रेलवे प्रॉडक्शन बढाने ६००० करोड निवेश करेगा

रेलवे ने अपने पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर रेल नीर का प्रॉडक्शन बढाने के लिए ६००० करोड का इनवेस्टमेन्ट प्लान तैयार किया है । रेलवे के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि प्रॉडक्शन बढाने के लिए अगले तीन साल में हमारी योजना ६००० करोड रुपये निवेश करने की है । नीर फिलहाल सिर्फ स्टेशनों पर बेचा जाता हैं और वहां भी रेल विभाग पूरी मांग का सिर्फ २० फीसदी की पूरा कर पाता है । रेलवे का इरादा जब प्रॉडक्शन को बढाकर १०० करोड बोतल सालाना करने का है । साथ ही वह स्टेशनों के बाहर भी इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करना चाहता है । रेलवे के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि, इसे ओपन मार्केट में बेचकर इसे मास ब्रांड बनाने की भी योजना है । हालांकि, पहली प्राथमिकता रेलवे से जुडे मार्केट की जरूरतें पूरी करने की है, जो अपने आप में व्यापक है । रेल मुसाफिरों के बीच इस ब्रांड की जबरदस्त विश्वनीयता है । लिहाजा, ब्रांड वैल्यू पहले ही काई ऊंची है, जिसे हम भुना सकते हैं । फाईनैंशल इयर २०१७ में रेल नीर का रेवेन्यू १५० करोड रुपये था । रेल नीर का प्रॉडक्शन आईआरसीटीसी करती है, जो भारतीय रेल की केटरिंग इकाई है । पैकेज्ड वॉटर ब्रांड के मुख्य मार्केट में सभी ७००० स्टेशन और १००० से भी ज्यादा पैसेंजर ट्रेन शामिल है । नीर की उपलब्धता नहीं होने के कारण ही बाकी ब्रान्ड्‌स को स्टेशनों और ट्रेनों में पानी बेचने की इजाजत है । आईआरसीटीसी के पास देशभऱ में फिलहाल रेल नीर के ७ प्लान्ट्‌स हैं और उसकी योजना पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत ६ ऐसे और प्लान्ट तैयार करने की है । ये प्लान्ट देशभऱ में बनाए जाएंगे । अधिकारी ने बताया कि रेलवे टिकट पर सर्विस सार्ज खत्म किए जाने के बाद आईआरसीटीसी के रेवेन्यु सेगमेंट में गिरावट आई है । सर्विस चार्ज नहीं लिए जाने के कारम ५०० करोड रुपये का सालाना नुकसान है, जिसकी कुछ हद तक भरपाई नीर की उपलब्धता बढाकर की जा सकती है । आईआरसीटीसी को नीर की बिक्री पर १.५ रुपये प्रति बोतल का लाभ होता है । एक लीटर वाले बोतल की कीमत १५ रुपये है और आधा लीटर की कॉस्ट १० रूपये हैं । आईआरसीटीसी के टोटल रेवेन्यू में तकरीबन १० फीसदी हिस्सेदारी रेल नीर की है ।

Related posts

आजाद और तिलक को देश ने किया याद, प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

aapnugujarat

૨૦ ધારાસભ્યોને ગેરલાયક જાહેર કરાતા એએપી નારાજ

aapnugujarat

JD(U) organizational election procedure will be over by Oct 20

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1