Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

पटना रैली : पान खाने के लिए गाड़ी रोकते थे तो इतनी भीड़ हो जाती थी : लालू का तंज

पटना में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संकल्प रैली में भीड़ को देख बिहार के मुख्यमंत्री से लेकर पीएम मोदी तक ने खुशी जाहिर की । जहां मंच पर मौजूद नेता गांधी मैदान की भीड़ देख गदगद हुए वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने रैली की भीड़ पर तंज कसा है । एक तरफ पीएम मोदी मंच से भाषण दे रहे थे वहीं दूसरी ओर लालू के आधिकारिक ट्‌विटर हैंडर से ट्‌वीट किया गया कि इतनी भीड़ तो हम पान खाने के लिए अगर गाड़ी रोक देते थे तो इकट्ठा हो जाती थी । लालू ने ट्‌वीट किया, नरेन्द्र मोदी, नीतिश और पासवान ने महीनों जोर लगा सरकारी तंत्र का उपयोग कर गांधी मैदान में उतनी भीड़ जुटाई है जितनी हम पान खाने अगर पान की गुमटी पर गाड़ी रोक देते हैं तो इकट्ठा हो जाती है । इतनी ही नहीं आगे उन्होंने लिखा, जाओ रे मर्दों और जतन करो, कैमरा थोड़ा और जूम करवाओ । दूसरी ओर लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने ट्‌वीट किया, मोदी बिहार में शहीदों की चिता ठंडी भी नहीं हुई । एक शहीद का पार्थिव शरीर भी बिहार नहीं आया है और आप अपनी निम्नस्तरीय राजनीति चमकाने बिहार की महान धरती पर आए है । बिहारी बहुत जागरूक है वो आपकी लफ्फाजी और जुमलेबाजी में फंसने वाले नहीं है । आपके पूर्व के वादों का क्या हुआ एक तरफ जहां संकल्प रैली चल रही थी वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव एक बाद एक लगातार कई ट्‌वीट कर रहे थे । उन्होंने फिर लिखा क्या हमारे चाचा अपने नेता नरेन्द्र मोदी से फिर १५ लाख रुपए मांगेंगे । मोदी आजकल अपनी गलतियां और वादाखिलाफी छिपाने के लिए नित नए प्रपंचों का सहारा ले रहे हैं । मोदी आइए २०१४ के घोषणा पत्र पर बात करते है? बताइये कितने वादे पूरे किए? बताइये देश को क्यों गुमराह किया?

Related posts

કતારે ભારતીય નૌકાદળના 8 ભૂતપૂર્વ અધિકારીઓને સંભળાવી મોતની સજા

aapnugujarat

Heavy dust storm and lightning in UP, 19 died, 48 injured

aapnugujarat

उत्तराखंड के CM त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सुषमा स्वराज के निधन पर जताया शोक

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1