Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

शहीद के परिवार को सात महीने बाद मिला शहादत का सर्टिफिकेट

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले के बाद देश में बने माहौल के बीच शहीद होने वाले जवानों के सम्मान और अधिकारों की चर्चा तो खूब हुई लेकिन ऐसा भी एक परिवार है जिसे शहादत का महीनों बाद सर्टिफिकेट मिला है । जुलाई २०१८ में श्रीनगर के बटमालू इलाके में सीआरपीएफ जवान शंकर लाल बड़ाला शहीद हो गए थे । उनके परिजन शहादत का सबूत लंबी भाग-दौड़ के बाद अब हासिल कर सके हैं । शनिवार को शहीद शंकर लाल के परिजनों को सर्टिफिकेट मिला । राजस्थान के तेजपुर गांव का यह परिवार पिछले सात महीने से सीआरपीएफ हेडक्वॉर्टर से लेकर मंत्रियों के चक्कर काटता रहा । यहां तक कि पुलवामा में शहीद हुए रोहताश लांबा की अंतिम यात्रा तक में सीआरपीएफ अधिकारियों और राज्य सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों से इस बारे में बात की गई । आखिरकार शनिवार सुबह उन्हें सर्टिफिकेट मिल गया । सीआरपीएफ की २३वीं बटैलियन के कॉन्स्टेबल शंकर लाल बड़ाला २४ जुलाई २०१८ को आतंकी हमले में शहीद हो गए थे । उसके बाद से उनके भाई दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं । उन्होंने बताया कि शहीद के परिवार को मिलने वाली मदद के लिए सर्टिफिकेट चाहिए होता है, यह उन्हें पता नहीं था । उन्होंने सवाल किया कि आखिर सर्टिफिकेट जारी करने में ७ महीने क्यों लग गए । बड़ाला के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा, बेटी और मां है । शहीद के भाई ने बताया कि गांववालों की मदद से उन्होंने अधिकारियों के सामने सर्टिफिकेट का मुद्दा उठाया । उन्होंने सरकार से अपील की है कि शहीदोें के परिवारों को लाभ जल्दी मिल सके, इसके लिए रास्ते बनाने चाहिए । उन्होंने कहा कि एक सैनिक सिर्फ देश की सेवा करता है कभी आर्थिक सहायता नहीं मांगता । कम से कम उसके परिवार को मदद समय से पहुंचनी चाहिए

Related posts

રાજીનામાના સંદર્ભે સ્પષ્ટ વાત કરવા ઉમાનો ઇન્કાર

aapnugujarat

સરકાર મદરેસાઓને શિક્ષણના મુખ્યપ્રવાહમાં ભેળવવા માંગે છે

aapnugujarat

बड़ी ख़बर : देशी वैक्सीन का जल्द शुरू होगा मनुष्यों पर परीक्षण…!

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1