पाकिस्तान ने दावा किया है कि कुलभूषण जाधव ने कई आतंकी घटनाओ के बारे में अहम जानकारियां दी है । इस्लामाबाद के मुताबिक, पाकिस्तान में पिछले दिनो हुई आतंकी वारदातो से जुडी कई खुफिया जानकारिया जाधव ने उन्हें मुहैया कराई है । पाकिस्तान का आरोप है कि जाधव भारतीय खुफिया विभाग के लिए काम करते थे और बलुचिस्तान व पाकिस्तान में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रहे थे । भारत ने पाकिस्तान के इन आरोपो को साफ साफ खारिज कर दिया है । अब पाकिस्तान ने जाधव द्वारा आतंकी घटनाओ की खुफिया जानकारिया दिए जाने का दावा किया है । माना जा रहा है कि ऐसा करके पाकिस्तान जाधव को सुनाई गई फांसी की सजा के खिलाफ बन रहे अंतरराष्ट्रीय दबाव के जवाब में अपने झुठे आरोपो को मजबुत करने की कोशिश कर रहा है । नफीस जकारिया ने कहा, हाल के दिनो में पाकिस्तान के अंदर जो आतंकी हमले हुए, उनसे जुडी अहम खुफिया जानकारिया हमें जाधव ने दी है । जाधव ने पाकिस्तानी अधिकारीयो को इन हमलो के बारे में क्या बताया, इसका खुलासा जकारिया ने नहीं किया । १८ मई को भारत की अपील पर सुनवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय न्यायलय ने जाधव को सुनाई गई फांसी की सजा पर अस्थायी रोक लगा दी थी । पाकिस्तानी अधिकारीयो का कहना है कि वे इस मामले में आईसीजे का फैसला मामने कि लिए विविश नही है । पाकिस्तान ने कहा है कि जाधव का केस आईसीजे के अधिकारक्षेत्र में नही आता है । उधर, पाकिस्तान के अर्टोनी जनरल अश्तार औसाफ ने जाधव को भारत का जासुस साबित करने के लिए पाकिस्तान के पास पर्य़ाप्त सबुत है । औसाफ ने कहा कि पाकिस्तान के पास जाधव से जुडी सारी जानकारिया है, लेकिन सुरक्षा कारणो से इनका खुलाया नही किया जा सकता है । उन्होंने कहा जाधव के मामले में जब आईसीजे के अंदर दोबारा कार्रवाई शुरु होगी, तब हम वही पर अपने सबुत पेश करेंगे । औसाफ ने कहा कि १८ मई को आईसीजे द्वारा दिया गया निर्णय न तो पाकिस्तान ही हार है और न ही इसे भारत की जीत के तौर पर देखना चाहिए । उन्होंने कहा कि जब यह केस दोबारा शुरु होगा, तब पाकिस्तान ठोस सबुत सामने रख जीत हासिल करेगा ।