Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

भारत -जर्मनी के बीच एक नए संबंध की हो सकती है शुरुआत

जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल से आज बर्लिन के पास उनके आधिकारिक अतिथि गृह में निजी रात्रिभोज पर अनौपचारिक बातचीत के लिए मिले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दोनों के बीच बहुत अच्छी बातचीत हुई । जर्मनी के ब्रैंडनबर्ग जिले में स्थित १८वीं सदी के महल शलॉस मीजेबर्ग के बाग में खिली धूप में दोनों नेता साथ में टहले । बैठक शलॉस मीजेबर्ग की आगंतुक पुस्तिका में मोदी के हस्ताक्षर करने के साथ शुरु हुई । मर्केल जिस तरह एशियाई देशों के तवज्जो दे रही हैं और डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन को निशाना बना रही हैं, उससे लगाता है कि वे भारत के साथ जर्मनी के संबंध को एक नए मुकाम पर ले जाएगी । वह इस हफ्ते भारतीय और चीनी लीडरों से मुलाकात कर रही हैं । रविवार को म्यूनिख में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने इस बात के संकेत दिए कि वे एशियाई देशों के साथ संबंध मजबूत करने पर जोर देगी । उन्होंने चुनावी रैली में स्पष्ट तौर पर अमेरिका को निशाने पर लिया । मर्केल पैरिस जलवायु समझौते पर डॉनल्ड ट्रंप के रुख को लेकर काफी बरसी । उन्होंने कहा कि कुछ हद तक वह युग खत्म हो गया हैं, जब हम एक दूसरे पर पूरी तरह भरोसा कर सकते थे । पिछले कुछ दिनों से मैंने यही महसूस किया हैं । बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने टि्‌वटर पर लिखा कि चांसलर मर्केल के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई । बैठक को एक बेहद अनौपचारिक मामला बताया गया । मोदी के दो दिन के जर्मनी के दौरे के औपचारिक कार्यक्रम कल से शुरु होगे । विदेश मंत्रालय ने एक बयान में आलीशान महल के बाग में दोनों नेताओं के आपस में बातचीत के दौरान ली गई तस्वीरे डालते हुए कहा कि एक सार्थक भागीदारी का बंधन । चांसलर मर्केल ने निजी रात्रिभोज से पहले शलॉस मीजेबर्ग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगवानी की ।

Related posts

દેશ આતંકથી ગ્રસ્ત, સરકાર શૂટ-બૂથમાં વ્યસ્ત : અખિલેશ યાદવ

aapnugujarat

શ્રમ મંત્રાલય રોકાણ ક્યાં કેટલું કરવું તેની જાણકારી આપશે

aapnugujarat

कट मनी का 75 फीसद हिस्सा लेने वालों को लौटाने होंगे रुपये : भारती घोष

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1