Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

पठानकोट : मिलिट्री स्टेशन करीब बैग मिलने से अलर्ट

पंजाब के पठानकोट में रविवार रात मामून मिलिट्री स्टेशन के पास एक संदिग्ध बैग मिला है । इस संदिग्ध बैग में तीन यूनिफार्म मिले हैं । इस बैग के मिलने के बाद आज पुलिस और सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है । गौरतलब है कि इसी महीने पठानकोट में मामून आर्मी कैंट के पास ही दो संदिग्ध बैग मिले थे । बैग में मोबाइल टावर की २ बैटरियां मिली थी । इससे पूर्व मार्च में भी पंजाब के पठानकोट एयरबेस स्टेशन पर दोबारा से हमले की आशंका की खबर मिलते ही सघन तलाशी की गई थी । खुफिया विभाग ने सूचना दी थी कि एयरबेस में संदिग्ध लोग घुस गए हैं । इसके बाद अहतियान तलाशी अभियान चलाया गया था । पिछले साल सीमा पार से आतंकवादी एक-दो जनवरी की दरम्यियानी रात को एयरबेस में घुस गए थे और उन्होंने हमला कर दिया था । पठानकोट हमले में सात सुरक्षा कर्मियों की जान चली गई थी, वहीं चार आतंकवादी मारे गए थे । इससे पहले २७ जुलाई २०१५ को गुरदासपुर के दीनागर मं हमला किया गया था । दिनानगर हमले में सेना की वर्दी पहने तीन भारी हथियारबंद आतंकियों ने एक थाने पर हमला कर दिया था जिसमें एक पुलिस अधिक्षक समेत सात पुलिसकर्मी मारे गए थे । बाद में दिनभर चले अभियान में सभी आतंकियों को ढेर कर दिया गया था ।

Related posts

हमें मजबुर किया तो लेंगे बड़ा ऐक्शन : आर्मी चीफ

aapnugujarat

सोशल मीडिया का दुरुपयोग बहुत खतरनाक, सरकार बनाए सख्त नियम : SC

aapnugujarat

ભારતના ચંદ્રયાન-૨ને ઓસ્ટ્રેલિયામાં લોકો એલિયન સમજી ડરી ઊઠ્યા..!!

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1