Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

पठानकोट : मिलिट्री स्टेशन करीब बैग मिलने से अलर्ट

पंजाब के पठानकोट में रविवार रात मामून मिलिट्री स्टेशन के पास एक संदिग्ध बैग मिला है । इस संदिग्ध बैग में तीन यूनिफार्म मिले हैं । इस बैग के मिलने के बाद आज पुलिस और सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है । गौरतलब है कि इसी महीने पठानकोट में मामून आर्मी कैंट के पास ही दो संदिग्ध बैग मिले थे । बैग में मोबाइल टावर की २ बैटरियां मिली थी । इससे पूर्व मार्च में भी पंजाब के पठानकोट एयरबेस स्टेशन पर दोबारा से हमले की आशंका की खबर मिलते ही सघन तलाशी की गई थी । खुफिया विभाग ने सूचना दी थी कि एयरबेस में संदिग्ध लोग घुस गए हैं । इसके बाद अहतियान तलाशी अभियान चलाया गया था । पिछले साल सीमा पार से आतंकवादी एक-दो जनवरी की दरम्यियानी रात को एयरबेस में घुस गए थे और उन्होंने हमला कर दिया था । पठानकोट हमले में सात सुरक्षा कर्मियों की जान चली गई थी, वहीं चार आतंकवादी मारे गए थे । इससे पहले २७ जुलाई २०१५ को गुरदासपुर के दीनागर मं हमला किया गया था । दिनानगर हमले में सेना की वर्दी पहने तीन भारी हथियारबंद आतंकियों ने एक थाने पर हमला कर दिया था जिसमें एक पुलिस अधिक्षक समेत सात पुलिसकर्मी मारे गए थे । बाद में दिनभर चले अभियान में सभी आतंकियों को ढेर कर दिया गया था ।

Related posts

નવી દિલ્હીના દ્વારકા ખાતે આઇઆઇસીસીના પાયોનિયરીંગ પથ્થર પરના પ્રધાનમંત્રીનું ભાષણ

aapnugujarat

દિલ્હી યુનિવર્સિટીની વિદ્યાર્થિનીની ચાલતી બસમાં છેડતી, લોકો તમાશો જોતા રહ્યાં

aapnugujarat

ऑक्सफोर्ड लैंग्विजेज ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ को 2020 का हिंदी शब्द किया घोषित

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1