Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

अंग्रेजी माध्यम का सबसे अधिक ९२.७२ प्रतिशत परिणाम रहा

गुजरात माध्यमिक और उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड गांधीनगर द्वारा मार्च २०१७ मंे ली गई कक्षा-१० बोर्ड की परीक्षा का परिणाम आज भारी उत्सुकता के बीच घोषित कर दिया गया हैं । गुजरात में कक्षा-१० बोर्ड का परिणाम आज घोषित किए जाने के बाद इस बार अंग्रेजी माध्यम का परिणाम सबसे अधिक ९२.७२ प्रतिशत दर्ज किया गया हैं। कक्षा-१० का कुल परिणाम ६८.२४ प्रतिशत रहा हैं । जिसमें से सूरत जिले का परिणाम सबसे अधिक ७९ प्रतिशत दर्ज हुआ हैं । इसी तरह से नर्मदा जिले का परिणाम सबसे कम ४६.९ प्रतिसत रहा हैं। लांबडिया केन्द्र का परिणाम सबसे कम १०.५० प्रतिशत रहा हैं । अंग्रेजी माध्यम का परिणाम अब लगातार बढ़ रहा हैं । आधुनिक समय में अभिभावकों में अंग्रेजी माध्यम में अपने बच्चों को पढ़ाने का क्रेज बढ़ रहा हैं । जिसके कारण अंग्रेजी माध्यम का परिणाम बढ़ रहा हैं एक तरफ अंग्रेजी माध्यम का परिणाम ९२.७२ प्रतिशत दर्ज हुआ हैं जबकि गुजराती माध्यम का परिणाम कुल ६५.९३ प्रतिशत रहा हैं । बोर्ड द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गुजराती माध्यम में कुल ६९५१३४ विद्यार्थी दर्ज किए गए थे । जिसमें उपस्थित रहे विद्यार्थियों की संख्या ६९०७३५ रही थी । जिसमें से पास होने वाले विद्यार्थियों की संख्या ४५५४३३ दर्ज हुई हैं । गुजराती माध्यम का परिणाम ६५.९३ प्रतिशत रहा हैं । इसी तरह से हिन्दी माध्यम के विद्यार्थी की संख्या १८३४२ दर्ज हुई हैं । जिसमें से उपस्थित विद्यार्थियों की संख्या १८२३४ रही थी । पास हुए विद्यार्थियों की संख्या १३३३१ दर्ज हुई हैं । हिन्दी माध्यम का परिणाम ७३.११ प्रतिशत रहा हैं । इसी तरह से अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थी की संख्या ६०८९६ रहा था । जिसमें से उपस्थित रहे विद्यार्थियों की संख्या ६०८३४ रही थी । पास हुए विज्यार्थियों की संख्या ५६४०५ दर्ज की गई हैं । अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थी परिणाम में आगे रहे हैं । हिन्दी और गुजराती माध्यम के विद्यार्थी दिन प्रतिदिन पीछे रह रहे हैं । हिन्दी और गुजराती दोनों भाषा पर अब ध्यान दिया जाए ऐसी संभावना हैं । क्योंकि गुजरात मंे स्थानिक भाषा और देश की राष्ट्र भाषा हिन्दी का महत्व कम हो रहा हो ऐसा लग रहा हैं । अभिभावक भी इसके लिए आगे बढ़ वह आवश्यक हैं ।आगामी दिनों में अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थी और आगे बढ़़े ऐसी संभावना हैं ।

Related posts

कक्षा-१२ सामान्य प्रवाह : १४१ विद्यार्थियों को परिणाम रद्द करने तक की सजा मिली

aapnugujarat

પરિણામથી અસતુંષ્ટ ધો. ૧૨ના તમામ પ્રવાહના વિદ્યાર્થીઓ આપી શકશે પરીક્ષા

editor

આરટીઇની પ્રવેશ પ્રક્રિયા બે મહિનાનાં વિલંબ બાદ શરૂ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1