गुजरात माध्यमिक और उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड गांधीनगर द्वारा मार्च २०१७ मंे ली गई कक्षा-१० बोर्ड की परीक्षा का परिणाम आज भारी उत्सुकता के बीच घोषित कर दिया गया हैं । गुजरात में कक्षा-१० बोर्ड का परिणाम आज घोषित किए जाने के बाद इस बार अंग्रेजी माध्यम का परिणाम सबसे अधिक ९२.७२ प्रतिशत दर्ज किया गया हैं। कक्षा-१० का कुल परिणाम ६८.२४ प्रतिशत रहा हैं । जिसमें से सूरत जिले का परिणाम सबसे अधिक ७९ प्रतिशत दर्ज हुआ हैं । इसी तरह से नर्मदा जिले का परिणाम सबसे कम ४६.९ प्रतिसत रहा हैं। लांबडिया केन्द्र का परिणाम सबसे कम १०.५० प्रतिशत रहा हैं । अंग्रेजी माध्यम का परिणाम अब लगातार बढ़ रहा हैं । आधुनिक समय में अभिभावकों में अंग्रेजी माध्यम में अपने बच्चों को पढ़ाने का क्रेज बढ़ रहा हैं । जिसके कारण अंग्रेजी माध्यम का परिणाम बढ़ रहा हैं एक तरफ अंग्रेजी माध्यम का परिणाम ९२.७२ प्रतिशत दर्ज हुआ हैं जबकि गुजराती माध्यम का परिणाम कुल ६५.९३ प्रतिशत रहा हैं । बोर्ड द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गुजराती माध्यम में कुल ६९५१३४ विद्यार्थी दर्ज किए गए थे । जिसमें उपस्थित रहे विद्यार्थियों की संख्या ६९०७३५ रही थी । जिसमें से पास होने वाले विद्यार्थियों की संख्या ४५५४३३ दर्ज हुई हैं । गुजराती माध्यम का परिणाम ६५.९३ प्रतिशत रहा हैं । इसी तरह से हिन्दी माध्यम के विद्यार्थी की संख्या १८३४२ दर्ज हुई हैं । जिसमें से उपस्थित विद्यार्थियों की संख्या १८२३४ रही थी । पास हुए विद्यार्थियों की संख्या १३३३१ दर्ज हुई हैं । हिन्दी माध्यम का परिणाम ७३.११ प्रतिशत रहा हैं । इसी तरह से अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थी की संख्या ६०८९६ रहा था । जिसमें से उपस्थित रहे विद्यार्थियों की संख्या ६०८३४ रही थी । पास हुए विज्यार्थियों की संख्या ५६४०५ दर्ज की गई हैं । अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थी परिणाम में आगे रहे हैं । हिन्दी और गुजराती माध्यम के विद्यार्थी दिन प्रतिदिन पीछे रह रहे हैं । हिन्दी और गुजराती दोनों भाषा पर अब ध्यान दिया जाए ऐसी संभावना हैं । क्योंकि गुजरात मंे स्थानिक भाषा और देश की राष्ट्र भाषा हिन्दी का महत्व कम हो रहा हो ऐसा लग रहा हैं । अभिभावक भी इसके लिए आगे बढ़ वह आवश्यक हैं ।आगामी दिनों में अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थी और आगे बढ़़े ऐसी संभावना हैं ।
આગળની પોસ્ટ