Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

अहमदाबाद शहर का ७१.५२ और ग्रामीण का ७०.१३ प्रतिशत रिजल्ट

गुजरात माध्यमिक और उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड गांधीनगर द्वारा मार्च २०१७ मंे ली गई कक्षा-१० बोर्ड की परीक्षा का परिणाम आज भारी उत्सुकता के बीच घोषित कर दिया गया हैं । अहमदाबाद शहर और अहमदाबाद ग्रामीण की बात की जाए तो इस बार अहमदाबाद ग्रामीण की तुलना में अहमदाबाद शहर का परिणाम अधिक दर्ज किया गया हैं । अहमदाबाद ग्रामीण का परिणाम ७०.१३ प्रतिशत दर्ज हुआ हैं । जबकि अहमदाबाद शहर का परिणाम ७१.५२८ प्रतिशत दर्ज हुआ हैं । अहमदाबाद शहर में से ५१५९० और अहमदाबाद ग्रामीण में से ३६४११ विद्यार्थी उपस्थित रहे थे । जिसमें से अहमदाबाद शहर में से ग्रेड अनुसार बात की जाए तो अहमदाबाद शहर में ए वन ग्रेड वाले विद्यार्थियों की संख्या २८६, ए टु ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या २३०२, बी वन ग्रेड प्राप्त करने वाले ४३३०, बी टु ग्रेड वाले ७८६९ विद्यार्थी दर्ज किए गए हैं । अहमदाबाद शहर का परिणाम ७१.५२ प्रतिशत घोषित किया गया हैं । जबकि अहमदाबाद ग्रामीण का परिणाम ७०.१३ प्रतिशत हैं जिसमें अहमदाबाद ग्रामीण में २०८ विद्यार्थियों को ए वन ग्रेड, १५७० विद्यार्थियों को ए टु ग्रेड, बी वन ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थी की संख्या ३०४८ जबकि बी टु ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या ५२२१, सी वन ग्रेड प्राप्त करने वालों की संख्या ७८७१ दर्ज हुई हैं । परिणाम पर नजर की जाए तो अहमदाबाद शहर की तुलना मंे इस बार अहमदाबाद ग्रामीण के विद्यार्थी काफी पीछे रहे हैं । कक्षा-१२ विज्ञान प्रवाह की परीक्षा में ग्रामीण विद्यार्थी आगे रहे थे । आज सुबह परिणाम घोषित करने के बाद परिणाम को लेकर भारी उत्सुकता देखने मिली हैं । अहमदाबाद ग्रामीण की तुलना में शहर में ए वन ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या अधिक दर्ज हुई हैं । जिससे साबित होता है कि अहमदाबाद ग्रामीण की तुलना में अहमदाबाद शहर के विद्यार्थी आगे रहे हैं । दूसरी तरफ ग्रामीण में ए वन ग्रेड प्राप्त करने वालों की संख्या शहर से कम होने के बावजूद उनका प्रदर्शन शानदार रहा हैं । मार्च २०१७ में बोर्ड की परीक्षा पूरी होने के बाद परिणाम का उत्सुकता से इन्तजार किया जा रहा था । अहमदाबाद शहर में बी-२ ग्रेड प्राप्त करने वालों की संख्या ७८६९ दर्ज हुई हैं जबकि सी-१ ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थि की संख्या ११८७४ रही हैं । जबकि ग्रामीण में सी वन ग्रेड प्राप्त करने वालों की संख्या ७८७१ दर्ज हुई हैं । अहमदाबाद शहर और ग्रामीण में मार्च २०११ की परीक्षा से विद्यार्थियों परिणाम में सफल और असफल लिखने का बंद किया गया हैं । सभी विषयों में ३३ या उसके बाद के मार्क प्राप्त करने वालो को डी या उससे उपर के ग्रेड प्राप्त करने वालों के परिणाम में ईक्युसी लिखा जाता हैं . जबकि ३३ प्रतिशत के कम मार्क प्राप्त करने पर ई-१ या ई-२ मार्क प्राप्त करने वाले उम्मीदवार के मार्क में एनआई शब्द का इस्तेमाल किया जाता हैं ।

Related posts

બોર્ડ પરીક્ષા : ૧૦ ગણિતની પરીક્ષા ફરીથી લેવા માંગણી

aapnugujarat

૨૩ જુને મળનારી ગુજરાત માધ્યમિક અને ઉચ્ચત્તર માધ્યમિક શિક્ષણ બોર્ડની સામાન્ય સભા તોફાની બને તેવી સંભાવના

aapnugujarat

જીટીયુ દ્વારા ૧૯૦ કોલેજને નોટિસ અપાતા ખળભળાટ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1