Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

भारी उत्सुकता के बीच कक्षा-१० का ६८.२४ प्रतिशत परिणाम रहा

जिसका उत्सुकता से लाखों विद्यार्थी इन्तजार कर रहे थे वह कक्षा-१० बोर्ड का परिणाम आज सुबह घोषित किया गया था । कुल परिणाम ६८.२४ प्रतिशत रहा हैं । सूरत जिले का परिणाम सबसे अधिक ७९.२९ प्रतिशत रहा हैं । इसी तरह से नर्मदा जिले का परिणाम सबसे कम ४६.९० प्रतिशत रहा हैं । लांबडिया केन्द्र का परिणाम सबसे कम १०.५० प्रतिशत रहा हैं । राजकोट जिले का रुपावटी केन्द्र का परिणाम सबसे अधिक ९७.४७ प्रतिशत रहा हैं । गत साल परिणाम ६७.०६ प्रतिशत रहा था । जबकि इस साल परिणाम ६८.२४ प्रतिशत रहा हैं । इस बार भी कक्षा-१० बोर्ड की परीक्षा में विद्यार्थियों से आगे रही हैं । विद्यार्थियों का परिणाम ६४.६९ प्रतिशत और विद्यार्थियों का परिणाम ७३.३३ प्रतिशत रहा हैं । गुजराती माध्यम का परिणाम ६५.९३ प्रतिशत रहा हैं । जबकि अंग्रेजी माध्यम का परिणाम ९२.७२ प्रतिशत रहा हैं । गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा १५ मार्च से परीक्षा ली गई थी । इस साल कक्षा-१० में कुल ११०२६२५ विद्यार्थी दर्ज हुए थे । बोर्ड की पहली बार परीक्षा दी होने के कारण विद्यार्थी परिणाम को लेकर उत्सुक थे । परीक्षा पूरी हुई तब से परिणाम का इन्तजार किया जा रहा था । कक्षा-१० का परिणाम घोषित करने के बाद से इन्तजार किया जा रहा था । कक्षा-१० का परिणाम घोषित करने के बाद तुरंत ही कक्षा-११ की प्रवेश कार्रवाई की कवायत शुरु की गई थी । आज सुबह परिणाम घोषित करने के बाद से विद्यार्थी उत्साही दिखाई दे रहे हैं । इस बार भी कक्षा-११ की प्रवेश कार्रवाई सेन्ट्रलाइज पद्धति शुरु की जा रही हैं । कक्षा-१० का परिणाम घोषित होने के बाद तुरंत ही अहमदाबाद डीईओ द्वारा कक्षा-११ सायन्स में प्रवेश कार्रवाई शुरु की गई हैं । परिणाम घोषित करने के बाद ए वन ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों कोे संख्या ३७५०और ए टु ग्रेड प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों की संख्या २४४५४ दर्ज हुई हैं । कक्षा-११ सायन्स की प्रवेश कार्रवाई को लेकर डीइओ द्वारा कक्षा-१० के परिणाम के दिन ही आचार्यो की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई थी । जिसमें प्रवेश कार्रवाई पर चर्चा की गई हैं । कक्षा-११ सायन्स में सालों से सेन्ट्रलाइज्ड पद्धति से ही प्रवेश दिया जाता हैं । इसी तरह से इस साल भी केन्द्रीय पद्धति अनुसार प्रवेश कार्रवाई की जाएगी । अहमदाबाद शहर और ग्रामीण इलाके में स्थित सभी सायन्स की स्कुलों के लिए एक साथ ही प्रवेश कार्रवाई की जाएगी । कक्षा-११ सायन्स की प्रवेश कार्रवाई को लेकर डीईओ द्वारा कक्षा-१० के परिणाम के दिन जो बैठक बुलाई गई थी । उसमें आचार्यो को प्रवेश की जानकारी और सूचन जारी किए गए थे । आज कक्षा-१० का परिणाम घोषित होने के बाद दूसरे ही दिन यानी की ३० मई से सायन्स स्कुलों की प्रवेश कार्रवाई शुरु होगी । जिसमें स्कुलों को सबसे पहले अपने विद्यार्थियों को प्रवेश देना होगा । जिसके बाद अन्य स्कुल के विद्यार्थियों के लिए मेरिट लिस्ट जारी करना होगा । तीन राउन्ड की प्रवेश कार्रवाई के बाद आरक्षित कैटेगरी की प्रवेश कार्रवाई शुरु की जाएगी । बोर्ड की परीक्षा में कोई भी अनियमितता नहीं हो इसके लिए बोर्ड द्वारा भी विभिन्न कदम उठाए गए हैं । सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं । सभी विषय की परीक्षा दो हिस्सों में ली गई थी । शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा आयोजित करने तैयारियां पहले से ही हुई थी । उल्लेखनीय हैं कि कक्षा-१० और कक्षा-१२ की बोर्ड परीक्षा १५ मार्च से शुरु हुई थी । उल्लेखनीय है कि, राज्य सरकार ने वर्ष २०१४ से इस प्रकार की आधुनिक इलेक्ट्रोनिक्स सर्वेलन्स टेकनोलोजी का उपयोग करके कक्षा-१० और १२ की परीक्षा में अनियमितता रोकने के लिए पहले के वर्षों की तुलना में उल्लेखनीय सफलता मिली है । उल्लेखनीय है कि, बोर्ड की परीक्षा में इलेक्ट्रोनिक्स सर्वेलन्स पद्धति के सफल उपयोग के लिए नई दिल्ली की स्कोच संस्था द्वारा राष्ट्रीय स्तर का लगातार दो वर्ष अवार्ड भी मिला है । इस प्रकार की पद्धति का उपयोग करनेवाला गुजरात देश में सिर्फएक राज्य है ।

Related posts

રાજ્યની તમામ કોલેજોમાં ૫ જૂન સુધી વેકેશન

editor

કોલેજોમાં ૩૦મી સુધી ઓફલાઇન શિક્ષણ બંધ

editor

कक्षा-१२ साइंस की पूरक परीक्षा में अहमदाबाद के सिर्फ २३४ विद्यार्थी पास

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1