Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારબિઝનેસ

लीक हुआ एसबीआई ग्राहकों का डेटा : रिपोर्ट

भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लाखों ग्राहकों का डेटा लीक होने की बात सामने आ रही है । टेक से जुड़ी वेबसाइट ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया है । रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंक ने एक असुरक्षित सर्वर पर ग्राहकों की वित्तीय जानकारी से जुड़ा डेटा रखा हुआ था, जहां से डेटा लीक हुआ है । इसमें बैंक बेलेंस से लेकर हाल में की गई ट्रांजेक्शन की जानकारियां शामिल थी । इस सर्वर से कोई भी शख्स डेटा ऐक्सेस कर सकता था । हालांकि अब इस समस्या को ठीक कर लिया गया है । दरअसल बैंक ने अपनी एक सर्विस एसबीआई क्युक का दो महीने डेटा जिस सर्वर पर रखा हुआ था वह असुरक्षित था । किसी भी पासवर्ड से प्रोटेक्टेड न होने के कारण कोई भी यहां से डेटा का ऐक्सेस कर सकता था । बता दें कि एसबीआई क्युक एक टेक्स्ट मेसेज और कॉल आधारित सिस्टम है । एसबीआई ग्राहक इसका इस्तेमाल बैंक अकाउंट से जुड़ी बेसिक जानकारी जानने के लिए करते है । यह तो पता नहीं लग सका कि यह सर्वर कितने समय के लिए असुरक्षित रहा है, हालांकि अब इसे ठीक कर लिया गया है । रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सर्वर के जरिए को भी एसबीआई द्वारा ग्राहकों को भेजे गए टेक्स्ट मेसेज की जानकारी आसानी से मिल गई । इसके अलावा फोन नंबर से लेकर बैंक बैलेंस, हाल में की गई ट्रांजैक्शन की जानकारी भी देखी जा सकती थी । रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि बैंक ने सोमवार को करीब ३० लाख टेस्स्ट मेसेज अपने ग्राहकों को भेजे थे । सीधे तौर पर तो ऐसा नहीं है । दरअसल जो जानकारी लीक हुई है इसमें फोन नंबर, बैंक बैलेंस और ट्रांजैक्शन का डेटा शामिल हो सकता है । इसके अलावा यूजरनेम और पासवर्ड जैसे डेटा लीक नहीं हुआ है । इस तरह अकाउंट में रखा आपका पैसा सुरक्षित ही है ।

Related posts

એફડી રેટમાં વધારો કરવા અન્ય બેંકની સક્રિય તૈયારી

aapnugujarat

ભાજપ અધ્યક્ષ અમિત શાહ નો આગામી લોંકસભા માટે સંખનાદ…

aapnugujarat

એફપીઆઈ દ્વારા જૂન માસમાં ૪ અબજ ડોલરનું મૂડીરોકાણ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1