Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

असम के डिब्रुगढ में गैस पाइप लाइन में धमाका

असम के डिब्रूगढ में ऑयल पाइपलाइन में धमाका हुआ । यह धमाका उस समय सामने आया है, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी सरकार के तीन साल पूरे होने का जश्न असम में मना रहे हैं । इससे पहले बृहस्पतिवार को पीएम मोदी के असम दौरे की पूर्व संध्या पर डिब्रूगढ में ऑयल पाइपलाइन में धमाका हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी । उसका शव पाइपलाइन के नजदीक क्षतविक्षत हालत में मिला था । हालांकि अभी तक धमाके की वजह साफ नहीं हो पाई हैं । लेकिन माना जा रहा है कि उल्फा उग्रवादियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है । शुक्रवार को पीएम मोदी ने यहां पर ब्रह्मपुत्र नदी के ऊपर बने पुल का उद्धाटन किया । असम के तिनसुकिया में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया, पीएम मोदी ने कहा कि आज उत्सव मनाया जा रहा है ।

Related posts

बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में श्रद्धालु दूर से कर सकेंगे दर्शन

editor

મસ્જિદ અને ઇદગાહમાં જ નમાઝ અદા કરવાનું સૂચન : મનોહરલાલ ખટ્ટર

aapnugujarat

ઓગસ્ટા વેસ્ટલેન્ડ : મિશેલ પ દિવસની કસ્ટડીમાં રહેશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1