Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में सीबीआई कोर्ट ने बाहुबली नेता शहाबुद्दीन को बनाया अभियुक्त

बिहार के चर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में सीबीआई की विशेष अदालत ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए जेल में बंद आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को दसवां अभियुक्त बनाया हैं । बिहार के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन इस वक्त दिल्ली की तिहाड जेल में बंद हैं । मुजफ्फरपुर में सीबीआई के वकील शरद सिन्हा ने कहा कि पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड से संबंधित एफआईआर आरसी-एस-२०१६ में बिहार पुलिस ६ अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है । साथ ही एक अन्य अभियुक्त के खिलाफ भी सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की है । वकील शरद सिंहा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में दो अभियुक्त मो. जावेद और मो. कैफ जमानत पर बाहर हैं । जबकि अब अदालत ने पूर्व सांसद डो. मोहम्मद शहाबुद्दीन को दसवां अभियुक्त बनाया हैं । सीबीआई के अधिवक्ता ने कहा कि शुक्रवार की सुबह शहाबुद्दीन को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए तिहाड जेल से मुजफ्फरपुर की विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया । सुनवाई के बाद कोर्ट ने पेशी की अगली तारीख ९ जून २०१७ को तय की है । शरद सिन्हा ने यह भी बताया कि उन्होंने राजदेव रंजन हत्याकांड के एक अभियुक्त रिषु कुमार जायसवाल की जमानत याचिका पर बहस की, जिसके बाद कोर्ट ने अपना आदेश सुरक्षित कर लिया है । ज्ञात हो कि गत वर्ष १३ मई २०१६ को सिवान में एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या कर दी गई थी । उस मामले में शहाबुद्दीन से जुडे शार्पशूटर के अलावा अब शहाबुद्दीन पर भी मुकदमा चलेगा ।

Related posts

કલમ ૩૭૭ની સમીક્ષા કરવા માટે સુપ્રીમ કોર્ટ તૈયાર

aapnugujarat

પત્નીએ બીજા સાથે સેક્સ માટે ના પાડતા પતિએ તલાક આપ્યાં

aapnugujarat

આસામનાં છ જિલ્લાઓમાં પુરની માઠી અસર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1