कांग्रेस ने मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर जोरदार हमला बोला है । प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि मोदी सरकार में किसानों के हालात बद से बदतर हुए हैं । किसानों की खुदकुशी के मामलों में इजाफा हुआ है । फसल बीमा योजना से किसानों को कोई फायदा नहीं हुआ, लेकिन जनता को इससे कोइ फायदा नहीं हुआ । तीन साल में मोदी सरकार ने नारों के सिवाए कोई ठोस काम नहीं किया । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश को बताएं की कालाधान कितना वापस आया । मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने को कांग्रेस विश्वासघात दिवस मना रही है । कमलनाथ ने सवाल किया कि आखिर व्यापम घोटाले मामले की जांच का क्या हुआ । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार नोटबंदी पर देश को जवाब दे । भाजपा सरकार ने पिछले तीन सालों में सिर्फ प्रचार पर ध्यान दिया । जमीनी स्तर पर किसी तरह का काम नहीं हुआ । कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि गरीब और किसान खुदकुशी कर रहे हैं और मोदी सरकार दो हजार करोड रुपये अपने तीन साल पूरा होने के के जश्न मनाने में खर्च कर रही है । उन्होंने मोदी सरकार को भाषण और आश्वासन की सरकार करार दिया । वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शायराना अंदाज में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि किसान खुदकुशी कर रहा है और सीमा पर जवानों के सिर काटे जा रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार अपने तीन साल का जश्न मना रही है । युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं और भाजपा जश्न मनाने में जुटी हुई हैं । उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता प्रगति के पत्थरों पर सिर्फ नाम चढाते हैं । दलितों के खिलाफ अत्याचार बढे हैं, उन्होंने कहा कि अब योगी सरकार का चेहरा बेनकाब हो चुका है ।