Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

भाजपा के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं : सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हुए हैं । गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि भाजपा के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार का किसी तरह का आरोप नहीं है । उन्होंने कहा कि सरकार अनुसूचित जातियों के विकास के लिए काम किया हैं । किसानों के लिए बीमा योजना और सिंचाई योजना लाई हैं । ननामि गंगे को योजना सफलतापूर्वक आगे बढा रही है । योगी ने कहा कि आजादी के बाद पहलीबार देश में ऐसा लगा कि जनता की सरकार हैं । उन्होंने कहा कि यूपी के गांव गांव को पक्की सडकों से जोडेंगे । देश के विकास में कीर्तिमान स्थापित करेंगे । इससे पहले बृहस्पतिवार को योगी ने कुशीनगर में टीकाकरण की शुरुआत की थी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार से गोरखपुर, कुशीनगर, आजमगढ और वाराणसी के तीन दिवसीय दौर्‌ पर हैं । मुख्यमंत्री योगी अपने दौरे के पहले चरण में कुशीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने मुसहर बस्ती में जापानी इंसेफ्लाइटिस (जेई), एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एईएस) और कालाजार के टीकाकरण की शुरुआत की । बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री इस बीमारी के लिए एक हेल्पलान नंबर भी जारी किया था । इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले के कसयां में एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे । कौशल विकास से युवाओं को नई दिशा और नौकरियां मिलेगी । उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने देश के हर तबक्के को लाभ पहुंचाने की कोशिश की ।

Related posts

અમરનાથ હુમલાનો માસ્ટરમાઈન્ડ અબુ ઇસ્માઇલ ઠાર મરાયો

aapnugujarat

રાજ્યોના વિષયમાં દખલ કરવા કેન્દ્ર ઉપર ચંદ્રાબાબુ નાયડુનો આક્ષેપ

aapnugujarat

RBI की दरों में कोई बदलाव नहीं, रेपो रेट 5.15% पर बरकरार

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1