Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

जामा मस्जिद गेट पर मोबाइल से गेट खोल निकल सकेंगे यात्री

दिल्ली मेट्रो की आईटीओ से कश्मीरी गेट तक हेरिटेज लाइन मेट्रो रविवार से शुरु होगी । जामा जस्जिद स्टेशन पर नए एग्जिट गेट लगाए गए हैं । पैसेंजर अपने मोबाइल फोन की मदद से इन गेट्‌स से बाहर निकल पाएंगे । पैसेंजर ट्रायल रन के लिए पेटीएम के जरिए क्यूआर कोड भी जनरेट कर सकते हैं और हेरिटेज लाइन के दो स्टेशनों के बीच यात्रा कर सकते हैं । रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने इस बहुप्रतीक्षित व्यावसायिक लॉन्च को हरी झंडी दे दी हैं । दिल्ली मेट्रो रेल कोर्पोरेशन के प्रवक्ता अनुज दयाल ने कहा कि केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संयुक्त रुप से सुबह १० बजे इस मेट्रो लाइन का शुभारंभ करेंगे, जबकि दोपहर १२ बजे के बाद इसे आम लोगों के लिये खोल दिया जाएगा । मेट्रो रेलवे सुरक्षा के आयुक्त ने इस सप्ताह के शुरुआत में दो दिन के निरीक्षण के बाद ५.१७ किमी लंबे इस रेल कॉरिडोर की औपचारिक शुरुआत के लिए गुरुवार को हरी झंडी दे दी । यह मेट्रो लाइन पुरानी दिल्ली या घनी बस्ती वाले इलाके दिल्ली गेट, जामा मस्जिद और लाल किला तक पहुंच को विस्तार हैं अब येलो लाइन जो फिलहाल फरीदाबाद से आईटीओ के बीच चलती है और वायलट लाइन का ही विस्तार हैं अब यलो और चावडी बाजार स्टेशनों की भीड़ का भी भार उठाएगी । इस मेट्रो लाइन की शुरुआत के बाद घनी आबादी वाले बाशिंदो और मुगल कालीन शाहजहांनाबाद और इसके आसपास के रहने वाले लोगों को राजधानी के प्रमुख व्यावसायिक केन्द्र जैसे कनॉट प्लेस, जनपथ, केन्द्रीय सचिवालय और बाहरी इलाके फरीदाबाद तक जाने के लिये सीधी सुविधा मिलने लगेगी ।

Related posts

‘चीन के सामने नहीं टिक पाए पीएम मोदी, दे दी देश की जमीन’ : राहुल

editor

राहुल गांधी से बीजेपी डरती है : रणदीप सिंह

aapnugujarat

ઓડિશામાં ‘દાના’ નું રૌદ્ર સ્વરૂપ જોવા મળ્યું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1