Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

पीओके में लोगो ने किया पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ माहौल बना है । पीओके के रावलकोट, मुज्जफराबाद, कोटली व अन्य कई इलाको में पीओके के नेता बाबा जान को जेल से रिहा करने के लिए प्रदर्शन किया गया । बाबा जान लगातार पीओके में पाकिस्तान के दुराचार के खिलाफ आवाज उठाते रहे है, जिसके कारण उन्हें १४ साल की सजा सुनाई गई है । प्रदर्शन के दौरान लगातार पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की गई और बाबा जान को छोडने की मांग की गई । बाबा जान पीओके के गिलगिट के नेता है । करीब दो साल पहलें बाबा जान और उनके कई समर्थको को जेल भेज दिया गया था, बाद में पाकिस्तान रकी मिलिट्री कोर्ट ने उन्हें १४ साल की सजा सुनाई थी । बता दे कि पाक अधिकृत कश्मीर में लंबे समय से विरोध की आवाजें उठती रही है । इसके अलावा सिंघ प्रांत में भी पाकिस्तान के खिलाफ स्थानीय लोग अपनी आवाज बुलंद करते रहे है । वही पाकिस्तान इन आवाजो को दबाने की भरसक कोशिश करता रहा है । पाकिस्तान आर्मी स्थानीय लोगो पर जुल्म ढाती रही है । हाल के दिनो चीन पाक आर्थिक गलियारे को लेकर भी लोगो में आक्रोश का माहौल है । दुसरी और भारत हमेशा से यह कहता रहा है कि पीओके और गिलगित बाल्टिस्तान पर पाकिस्तान का कब्जा अवैध है और उसे खाली करना होगा । भारत का कहना है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मु और कश्मीर को लेकर कोई विवाद है तो वह है सिर्फ पाकिस्तान की तरफ से पीओके और गिलगित बाल्टिस्तान पर अवैध कब्जा ।

Related posts

Heavy snowfall in Himachal Pradesh

aapnugujarat

ઉત્તર ભારતમાં કાતિલ ઠંડીના લીધે જનજીવન ખોરવાયું

aapnugujarat

इलाहाबाद-आनंद विहार टर्मिनल के बीच स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1