केन्द्र सरकार ने पहली बार रिजर्व बैंक में डेप्युटी गवर्नर पद के लिए विज्ञापन जारी किया हैं । इसके लिए बैंकिंग और फाइनैंशल मार्केट मंे अपने अनुभव रखने वाले डायरेक्टर्स और कंसल्टेंट्स अप्लाइ कर सकेंगे । रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर जारी किए गए एड में बैंकिंग और फाइनैंशल मार्केट में १५ साल से अधिक का अनुभव रखने वाले लोगों से आवेदन मंगाए गए हैं । आवेदक के लिए किसी संस्था के पूर्णकालिक डायरेक्टर या बोर्ड मेंबर होने की भी शर्त होगी । इस तरह कहा जा सकता है कि रिजर्व बैंक में पहली बार प्राइवेट सेक्टर के किसी व्यक्ति को डेप्युटी गवर्नर के पद पर नियुक्ति दी जा सकती हैं । डेप्युटी गवर्नर एसएस मुंद्रा का कार्यकाल इस साल जुलाई में समाप्त हो रहा हैं । उनके स्थान पर नियुक्ति के लिए ही नए आवेदन मांगे गए हैं । आरबीआई के विज्ञापन में यह स्पष्ट नहीं किया गया हैं कि आवेदन को निजी या फिर सरकारी बैंक में काम का अनुभव होना चाहिए । विज्ञापन के मुताबिक, आवेदन के पास सीनियर लेवल पर काम करने, सुपर विजन और फाइनैंशल मार्केट की गहरी जानकारी होनी चाहिए । इसके अलावा पब्लिक पॉलिसी के मामलों में अच्छी कॉम्युनिकेशंस स्किल की भी मांग की गई हैं । आवेदक के लिए ३१-७-२०१७ तक ६० साल से कम होने की बाध्यता तय की गई हैं । हालांकि अच्छे उम्मीदवार के लिए आयु सीमा में छूट की भी बात कही गई हैं । आरबीआई की ओर से इस पद के लिए २२५००० की फिकस्ड सैलरी का वादा किया गया हैं । एड के अनुसार यह नियुक्ति तीन साल के लिए होगी और कार्यकाल में विस्तार भी दिया जा सकता हैं । आवेदन की आखिरी तारीख २१ जून, २०१७ हैं ।
આગળની પોસ્ટ