Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

प्राइवेट सेक्टर से हो सकता है आरबीआई का डेप्युटी गवर्नर : आरबीआई ने विज्ञापन जारी किया

केन्द्र सरकार ने पहली बार रिजर्व बैंक में डेप्युटी गवर्नर पद के लिए विज्ञापन जारी किया हैं । इसके लिए बैंकिंग और फाइनैंशल मार्केट मंे अपने अनुभव रखने वाले डायरेक्टर्स और कंसल्टेंट्‌स अप्लाइ कर सकेंगे । रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर जारी किए गए एड में बैंकिंग और फाइनैंशल मार्केट में १५ साल से अधिक का अनुभव रखने वाले लोगों से आवेदन मंगाए गए हैं । आवेदक के लिए किसी संस्था के पूर्णकालिक डायरेक्टर या बोर्ड मेंबर होने की भी शर्त होगी । इस तरह कहा जा सकता है कि रिजर्व बैंक में पहली बार प्राइवेट सेक्टर के किसी व्यक्ति को डेप्युटी गवर्नर के पद पर नियुक्ति दी जा सकती हैं । डेप्युटी गवर्नर एसएस मुंद्रा का कार्यकाल इस साल जुलाई में समाप्त हो रहा हैं । उनके स्थान पर नियुक्ति के लिए ही नए आवेदन मांगे गए हैं । आरबीआई के विज्ञापन में यह स्पष्ट नहीं किया गया हैं कि आवेदन को निजी या फिर सरकारी बैंक में काम का अनुभव होना चाहिए । विज्ञापन के मुताबिक, आवेदन के पास सीनियर लेवल पर काम करने, सुपर विजन और फाइनैंशल मार्केट की गहरी जानकारी होनी चाहिए । इसके अलावा पब्लिक पॉलिसी के मामलों में अच्छी कॉम्युनिकेशंस स्किल की भी मांग की गई हैं । आवेदक के लिए ३१-७-२०१७ तक ६० साल से कम होने की बाध्यता तय की गई हैं । हालांकि अच्छे उम्मीदवार के लिए आयु सीमा में छूट की भी बात कही गई हैं । आरबीआई की ओर से इस पद के लिए २२५००० की फिकस्ड सैलरी का वादा किया गया हैं । एड के अनुसार यह नियुक्ति तीन साल के लिए होगी और कार्यकाल में विस्तार भी दिया जा सकता हैं । आवेदन की आखिरी तारीख २१ जून, २०१७ हैं ।

Related posts

टिकटॉक को राष्ट्रविरोधी बता सरकार से रोक लगाने आरएसएस ने मांग की

aapnugujarat

हाईकोर्ट का फैसला सुनकर भावुक हुए तलवार दंपती

aapnugujarat

After advisory to vacate Amarnath pilgrims and tourists in Valley, a long line started in ration-water-ATM

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1