Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

सहारनपुर हिंसा : डीएम और एसएसपी को हटाया गया

सहारनपुर में दो समुदायों के बीच हिंसा जारी है । इस बीच राज्य सरकार ने बडी कार्रवाई करते हुए हिंसा पर नियंत्र पाने में असफल रहे डीएम एनपी सिंह, एसएसपी एससी दुबे, एसडीएम और सीओ को उनके पद से हटा दिया है । खबरों की माने तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में डीजीपी को भी कडी फटकार लगाई है । बुधवार को भी शहर के जनकपुरी में जनता रोड पर एक शख्स को गोली मार दी गई । वहीं बडगांव में भी दो लोगों को नाकाबपोशों ने गोली मारी । जबर्दस्त तनाव को देखते हुए पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है । इस हिंसा में अब तक २४ लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है । बता दें कि राज्य सरकार ने हिंसा में मारे गए आशीष के परिजनों को १५ लाख और सभी घायलों को ५० हजार रुपये देने की घोषणा की है । मंगलवार को मायावती के कार्यक्रम से लौट रहे आशीष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । पिछले तीन हफ्तों में हिंसा की यह चौथी घटना हैं । मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायावती सहारनपुर दौरे पर गई थी । उनके दौरे के बाद वहां फिर हिंसा भडकी और शब्बीरपुर से लौट रहे बीएसपी कार्यकर्ताओं की गाडी पर जाति विशेष के लोगों ने हमला कर दिया था । इस हमले में छ लोग घायल हो गए थे । मंगलवार को चंदपुरा में रोककर एक समुदाय ने दूसरे समुदाय के कुछ लोगों से मारपीट की थी और गोलियां चलाई थी । कुछ लोगों को तलवार से घायल कर दिया गया था । इलाके में तनाव पसरा हुआ हैं, घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है ।

Related posts

૩૦ નેનો સેટેલાઇટો સાથે કાર્ટોસેટ-૨ને લોન્ચ કરાશે

aapnugujarat

मुझपर नहीं, झारखंड सरकार के खिलाफ होना चाहिए मुकदमा : तेज प्रताप

editor

35ए को खत्म करने को लेकर अफवाहें हैं, सभी को इकट्ठा हो जाना चाहिए : महबूबा मुफ़्ती

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1