Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

अमरनाथ श्रद्धालुओं को पत्थरबाजों से भी खतरा

कश्मीर में अगले महीने २९ जून से शुरु हो रही अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले के अलावा पत्थरबाजों का भी साया मंडरा रहा है, इसीलिए सरकार ने अमरनाथ यात्रा मार्ग पर २७ हजार सुरक्षाकर्मी तैनात करने का फैसला किया है । सरकार का मानना है कि तीर्थयात्रियों को कश्मीर के पथराव करने वाले गुटों और आतंकवादियों, दोनों से खतरा हो सकता है । यह यात्रा ७ अगस्त तक चलेगी । अमरनाथ यात्रा के सुरक्षा इंतजामों को लेकर केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि की अध्यक्षता में मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में यात्रा मार्ग पर २७ हजार सुरक्षा कर्मी तैनात करने का फैसला किया गया । शांतिपूर्वक यात्रा संपन्न कराने के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों की बैठक में स्थानीय हालात की समीक्षा रिपोर्ट के आधार पर राज्य के आतंकवादी हिंसा से प्रभावित इलाकों में पथराव की घटनाओं को तीर्थयात्रा के लिए खतरा बताया गया है । गृह मंत्रालय में सलाहकार अशोक प्रधान ने बताया कि जम्मू कश्मीर में ४० दिन तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा की राह में पत्थरबाजों के गुट सबसे बडा खतरा बन सकते हैं । उन्होंने कहा कि इस तीर्थयात्रा के लिए सुरक्षा के लिहाज से आतंकवादी और पत्थरबाजों के गुट, दोनों से बराबर खतरा है । इसके मद्देनजर सुरक्षा बलों ने यात्रा के इस संभावित खतरे को ध्यान में रखकर ही सुरक्षा इंतजामों की कार्ययोजना तैयार की है । भारतीय सेना द्वारा कश्मीर में सीमा रेखा के पार पाकिस्तानी सैन्य चौकी को नष्ट करने के मद्देनजर पाकिस्तानी बदले की भावना से अमरनाथ यात्रा में व्यवधान उत्पन्न करने की आशंका के सवाल पर प्रधान ने कहा कि निश्चित रुप से हम शांतिपूर्ण तीर्थयात्रा सुनिश्चित करने के लिए हर संभाव उपाय करेंगे । कश्मीर सरकार ने अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर केन्द्र सरकार से सीआरपीएफ के २७ हजार जवान मुहैया कराने की मांग की है । पिछले साल यह संख्या २० हजार थी, जबकि यात्रा मार्ग के दोनों और तैनात राज्य पुलिस के जवानों की संख्या इसके अतिरिक्त थी । बैठक में महर्षि ने सबी संबद्ध एजेंसियों को अमरनाथ यात्रा को सुगम और शांतिपूर्ण बनाने के लिए हालात पर पैनी नजर रखते हुए राज्य और केन्द्रीय एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल कायम करने का निर्देश दिया । बैठक में कश्मीर के मुख्य सचिव बीबी व्यास और राज्य के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य के अलावा गृह मंत्रालय के आला अधिकारी मौजूद थे । इस बीच कश्मीर में जारी हिंसा और अशांति के बावजूद श्रद्धालुओं द्वारा अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण कराने वालों की संख्या में गिरावट नहीं आई हैं । बैठक में अधिकारियों ने बताया कि अब तक इसके लिए १.८० लाख लोग पंजीकरण करा चुके हैं । जबकि बालताल से १४ किमी और पहलगाम से ४६ किमी दूर स्थित अमरनाथ गुफा में पिछले साल २.२० लाख तीर्थयात्रियों ने बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन किए थे ।

Related posts

હા ગુજરાતમાં કોરોના વકર્યો છે… મહાનગરોમાં પરિસ્થિતિ અતિ ગંભીર

editor

Centre’s govt hikes MSP of around 13 grains

aapnugujarat

INX मीडिया केस: चिदंबरम को गिरफ्तार करने की ED ने मांगी अनुमती

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1