Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंण्ड ने पद से इस्तीफा दिया

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल हादाल प्रचण्ड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं । स्थानीय समयानुसार आज शाम ४ बजे के करीब प्रधानमंत्री प्रचण्ड ने अपने इस्तीफे की घोषणा की । उन्होने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी को सौंप दिया हैं । बता दें कि प्रचंड ने मंत्रिमंडल सहयोगियों को सूचित किया था कि वह नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा के लिए अगले प्रधानमंत्री का रास्ता साफ करने के लिए इस्तीफा देंगे । वहीं दूसरी तरफ नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी -लेनिनवादी ) के नेता केपी ओली ने संसद में कहा कि प्रधानमंत्री स्थानीय चुनाव के मध्य इस्तीफा नहीं दे सकते । १४ जून को दूसरे चरण का चुनाव पूरा होने तक उन्हें पद पर बने रहना चाहिए । संसद अध्यक्ष ओनसारी धरती द्वार बुलाई गई प्रचंड, ओली और देउबा की बैठक में कोई रास्ता नहीं निकल पाया । क्योंकि ओली अपने रुख पर अड़े रहे थे । संसद की बैठक से पहले शीर्ष नेताओं की एक बैठक बुलाई थी । आपको बता दें कि प्रचंड का प्रस्तावित इस्तीफा पिछले साल अगस्त में हुए एक करार का हिस्सा था । जिसके तहत देउबा की मदद से प्रचंड प्रधानमंत्री चुने गए थे । प्रचंड और देउबा में सहमति बनी थी , कि दोनों फरवरी २०१८ में संसदीय चुनाव होने तक बारी-बारी से प्रधानमंत्री पद संभालेंगे । समझौते के अनुसार प्रचंड को स्थानीय चुनाव होने तक पद पर रहना था, जबकि प्रांतीय और केन्द्रीय स्तर के चुनाव देउबा के प्रधानमंत्री काल में होने थे । मंत्रिमंडल सदस्यों ने मिलकर तस्वीरें खिंचवाई । उनकों लगा था कि आज उनका आखिरी दिन होगा । इसके बाद प्रचंड संसद को संबोधित करने वाले थे . लेकिन मुख्य विपक्षी नेपाली नेकपा-एमाले ने संसद में कामकाज नहीं होने दिया ।

Related posts

કર્ણાટકની હાર બાદ ભાજપે બદલવી પડશે રણનીતિ

aapnugujarat

સંઘના કાર્યક્રમમાં ઉપસ્થિત રહેવા પ્રણવ મુખરજી સંમત

aapnugujarat

આવતીકાલે કોલકત્તા નાઇટ અને સનરાઇઝ વચ્ચે હવે ફાઇટ ટુ ફિનિશ જંગ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1