Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

पाक को सबक सिखाने पर विचार कर रहा है भारत : विंसंट

भारत कूटनीतिक रूप से पाकिस्तान को अलग थलग करने की दिशा में बढने के साथ ही सीमा पार से जारी आतंकवाद को उसके कथित समर्थन को लेकर पडोसी देश के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है । अमेरिका के शीर्ष अधिकारी और रक्षा खुफिया एजेंसी के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल विंसंट स्टुअर्ट ने सेनेट की शक्तिशाली सशस्त्र समिति को विश्वव्यापी खतरों पर हुई सुनवाई के दौरान बताया, भारत पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से अलग थलग करने कदम उठा रहा है और साथ ही वह सीमा पार से जारी आतंकवाद को कथित समर्थन को लेकर पाकिस्तान को सबक सिखाने के विकल्पों पर भी विचार कर रहा है । स्टूअर्ट के बयान से एक दिन पहले ही भारतीय सेना ने नौशेरा में सीमा पार पाकिस्तानी ठिकानों पर हमले कर उसके कई बंकर तबाह कर दिए थे । इस हमले में पाकिस्तानी सेना को नुकसान होने की खबरें हैं । भारत वृहद हिंद महासागर क्षेत्र में अपने हितों की रक्षा के लिए खुद को बेहतर स्थिति में रखने के लिए अपनी सेना का आधुनिकीकरण करने में लगा है और साथ ही वह एशिया में एपनी राजनयिक और आर्थिक पहुंच को भी मजबूत बना रहा है । अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने कहा कि भारत में कई आतंकवादी हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के द्विपक्षीय संबंध बदतर हुए हैं । भारत में खतरनाक आतंकी हमलों की लगातार बनी हुई आशंका, कश्मीर में हिंसा और द्विपक्षीय राजनयिक आरोप-प्रत्यारोप से २०१७ में भारत और पाकिस्तान के रिश्ते और खराब होंगे । सितंबर में कश्मीर में सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले के बाद भारत ने नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की थी । २०१६ में भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई सालों में पहली बार भारी गोलाबारी हुई थी तथा दोनों पक्षों ने तनाव के बीच राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था ।

Related posts

બાથટબમાં ડુબવાથી શ્રીદેવીનું મોત થયું : ઓટોસ્પી રિપોર્ટ

aapnugujarat

દેશમાં કોરોનાના સૌથી ઓછા કેસ નોંધાયા

editor

ક્રૂનો નેશનલ પાર્કમાં ચિત્તાઓના મોત પર સુપ્રીમ કોર્ટે વ્યક્ત કરી ચિંતા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1