Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

उत्तरप्रदेश में चार बड़े अफसरों पर आयकर विभाग का छापा

उत्तर प्रदेश के नौकरशाहों पर बडी कार्रवाई करते हुए इनकम टैक्स डिपार्टमेन्ट राज्य के सीनियर आईएएस अधिकारियों समेत ४ अफसरों के २२ ठिकानों पर छापेमारी कर रही है । ये छापेमारी मेरठ, बागपत, दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में चल रही है । गाजियाबाद के पूर्व डीएम विमल शर्मा के घर भी छापेमारी की गई है । शर्मा मौजूदा समय में नोएडा अथॉरिटी मेें अडिशनल सीईओ हैं । मेरठ की आरटीओ ममता शर्मा, बागपत के पूर्व डीएम हृदय शंकर तिवारी के घऱ पर भी छापेमारी की गई है । तिवारी फिलहाल उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में तैनात हैं । इनकम टैक्स डिपार्टमेन्ट ने भी बयान जारी कर छापेमारी किए जाने की पुष्टि की है और बताया कि यूपी सरकार के नौकरशाहों से जुडे ३ मामलों में यह छापेमारी की जा रही है । इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक आईएएस अफसर हृदय शंकर तिवारी के खिलाफ दिल्ली, लखनऊ, मेरठ, बागपत, ग्रेटर नोएडा समेत ८ जगहों पर छापेमारी की जा रही है । तिवारी फिलहाल उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में निदेशक पद पर हैं । दूसरा मामला आईएएस विमल कुमार शर्मा और उनकी पत्नी ममता शर्मा का है । इस मामले में मेरठ, नोएडा और मैनपुरी में कुल ८ जगहों पर छापेमारी की गई है । तीसरा केस सत्येंद्र कुमार सिंह का है जो फिलहाल उत्तर प्रदेश विशेष सचिव (जेल) पद पर हैं । इस मामले में लखनऊ और नोएडा में ६ जगहों पर छापेमारी की गई है ।

Related posts

Gunmen shot dead NC leader’s PSO in south Kashmir’s Kokernag

aapnugujarat

કુપવારામાં અથડામણમાં ચાર જવાન શહીદ, વિસ્ફોટકો જપ્ત

aapnugujarat

અમેઠીમાં એકે ૪૭ની ફેક્ટરી લગાવવા જાહેરાત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1