उत्तर प्रदेश के नौकरशाहों पर बडी कार्रवाई करते हुए इनकम टैक्स डिपार्टमेन्ट राज्य के सीनियर आईएएस अधिकारियों समेत ४ अफसरों के २२ ठिकानों पर छापेमारी कर रही है । ये छापेमारी मेरठ, बागपत, दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में चल रही है । गाजियाबाद के पूर्व डीएम विमल शर्मा के घर भी छापेमारी की गई है । शर्मा मौजूदा समय में नोएडा अथॉरिटी मेें अडिशनल सीईओ हैं । मेरठ की आरटीओ ममता शर्मा, बागपत के पूर्व डीएम हृदय शंकर तिवारी के घऱ पर भी छापेमारी की गई है । तिवारी फिलहाल उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में तैनात हैं । इनकम टैक्स डिपार्टमेन्ट ने भी बयान जारी कर छापेमारी किए जाने की पुष्टि की है और बताया कि यूपी सरकार के नौकरशाहों से जुडे ३ मामलों में यह छापेमारी की जा रही है । इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक आईएएस अफसर हृदय शंकर तिवारी के खिलाफ दिल्ली, लखनऊ, मेरठ, बागपत, ग्रेटर नोएडा समेत ८ जगहों पर छापेमारी की जा रही है । तिवारी फिलहाल उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में निदेशक पद पर हैं । दूसरा मामला आईएएस विमल कुमार शर्मा और उनकी पत्नी ममता शर्मा का है । इस मामले में मेरठ, नोएडा और मैनपुरी में कुल ८ जगहों पर छापेमारी की गई है । तीसरा केस सत्येंद्र कुमार सिंह का है जो फिलहाल उत्तर प्रदेश विशेष सचिव (जेल) पद पर हैं । इस मामले में लखनऊ और नोएडा में ६ जगहों पर छापेमारी की गई है ।