पाकिस्तानी वायुसेना प्रमुख सोहेल अमान ने भारत को धमकी दी है औैर कहा है कि भारत को अंजाम भुगतना होगा । पाक एयरचीफ अमान ने भारत को गीदड़भभकी देते हुए कहा है कि भारतीय कार्रवाई का ऐसा जवाब देंगे की पीढ़िया याद रखेगी । एयरचीफ ने स्कार्दू एय़रबेस पर पाकिस्तानी सैनिकों को भी संबोधित किया । पाकिस्तान के एयरचीफ स्कार्दू के कादरु एयरबेस पहुंचे थे जहां उन्होंने मिराज विमान भी उड़ाया । गौर हो कि पाक एयरचीफ का यह बयान नियंत्रण रेखा से सटे नौशेरा में भारतीय सेना के १० मई को पाकिस्तानी पोस्ट की तबाही का भारतीय मीडिया में वीडियो जारी करने के बाद आया हैं । नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान सेना पर भारतीय आर्मी की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान हड़बड़ाया हुआ हैं । बुधवार सुबह सियाचिन के पास स्कार्दू में पाकिस्तानी एयर फोर्स के विमान दिखाई दिये हैं । स्कार्दू पाकिस्तान का सीमावर्ती इलाका हैं । पाकिस्तानी वायुसेना अध्यक्ष सोहेल आमेन ने भी बुधवार को स्कर्दू का दौरा किया हैं । स्कार्दू दोरे पर आये पाक वायु सेना अध्यक्ष को सभी सभी जानकारियां मुहैया कराई गई । आमेन ने वहां पर कई अफसरों से बात भी की हैं । सोहेल आमेन ने खुद वहां पर मिराज जेट को उड़ाया । पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के लोन्च पैड पर सर्जिकल स्ट्राइक के आठ महीने बाद सेना ने दावा किया कि सीमा पार से हमला रोकने के लिए आतंकवाद-रोधी रणनीति के तहत हालिया कार्रवाई में जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा से सटी पाकिस्तानी चौकियों को नष्ट कर दिया गया । एक जंगली इलाके में बमबारी और विस्फोट के बाद धुआं उठता दिख रहा हैं ।
પાછલી પોસ્ટ