आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है । अब नई जानकारी के मुताबिक उनकी बेटी मिसा भारती और उनके पति को आईटी विभाग ने समन भेजा है । गौरतलब है कि करीब २ हफ्ते पहले हमारे सहयोगी चैनल ने खुलासा किया था कि दिल्ली में लालू के परिवार के कुछ लोगों ने मुखौटा कंपनियों के जरिए करोडों की जमीन बहुत ही कम दाम में खरीदी है । इसी सिलसिले में आईटी विभाग ने बुधवार को मीसा और उनके पति को समन जारी करके जून के पहले हफ्ते में पेश होने को कहा है । १३ दिन पहले हुए इस खुलासे के मुताबिक संदेहास्पद कंपनियों के शेयर खरीदने और बेचने की आड में की गई इस खरीदारी के आरोपों के घेरे में लालू की सबसे बडी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती और दामाद शैलेश कुमार है । राजधानी दिल्ली में इनके द्वारा एक करोड ४१ लाख रुपये में खरीदी कई संपत्तियों की कीमत १०० करोड रुपये बताई जा रही है । इससे पहले मंगलवार को मीसा भारती के चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट राजेश अग्रवाल को इडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था । इडी ने रिमान्ड पर लेकर उनसे पूछताछ करने के बाद मीसा और शैलेश को नोटिस भेजा है । बता दें कि आठ हजार करोड के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राजेश की गिरफ्तारी हुई हैं । राजेश पर मीसा को धन मुहैया कराने और सीमा की कंपनि मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स को एन्ट्री दिलाने का आरोप हैं । इस मामले में कई बडे लोगों को कमिशन लेकर शेल कंपनियों के जरिए एऩ्ट्री दिलाई गई थी । एक अखबार के पास मौजूद दस्तावेजों के मुताबिक मीसा और शैलेश ने दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के नजदीक बिजवासन में एक फार्महाउस सिर्फ १.४१ करोड रुपये में खरीद लिया । इस इलाके में कई अमीर और प्रभावशाली लोगों की संपत्तियों है ।