Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

केजरीवाल पर जेटली द्वारा १० करोड़ का नया केस

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक और मानहानि का मुकदमा ठोक दिया हैं । जेटली के वकीलों ने दिल्ली हाईकोर्ट में १० करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दायर किया हैं । दरअसल एक अन्य मानहानि मामले में कोर्ट में पिछली सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी की रकम बढाने की चेतावनी दी थी । गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि के मुकदमें की सुनवाई चल रही थी । उसी बीच केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी ने जेटली को क्रुक (शातिर) शब्द का इस्तेमाल किया था । इस पर जेटली ने नाराजगी जताते हुए मानहानि की रकम बढाने की चेतावनी दी थी । गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि के मुकदमें की सुनवाई चल रही थी । उसी बीच केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी ने जेटली को क्रूक कहा । इस शब्द से जेटली गुस्से में आ गए और दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई । जिसके बाद कोर्ट को सुनवाई भी स्थगित करनी पडी । इस पर जेठमलानी ने कहा कि उन्होंने अपने मुवक्किल केजरीवाल के कहने पर इस शब्द का इस्तेमाल किया था । अरुण जेटली की तरफ के वकील मानिक डोगरा ने कहा कि हमने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दस करोड रुपये का हर्जाना मांगते हुए एक नया मानहानि का मुकदमा दाखिल किया है । उन्होंने कहा कि कोर्ट में राम जेठमलानी का यह बयान दर्ज है कि उन्होने अपने क्लाइंट के विशेष निर्देश पर इस शब्द का इस्तेमाल किया था । जेठमलानी की टिप्पणी को अरुण जेटली ने निंदात्मक करार दिया और कहा कि वह एक और मानहानि का केस दर्ज कराएंगे । सोमवार को जेटली ने केजरीवाल के खिलाफ १० करोड का मानहानि केस दर्ज कराया है । जेठमलानी के शब्द पर जब जेटली के वकीलों ने आपत्ति की तो कोर्ट ने कहा था कि अगर ऐसी भाषा का प्रयोग करने के लिए केजरीवाल की ओर से कहा गया है तो पहले उन्हें इसे सही साबित करना पडेगा नहीं तो आगे बढाने का कोई फायदा नहीं हैं ।

Related posts

મધ્યપ્રદેશમાં સવર્ણોનાં આંદોલને પકડ્યું જોર

aapnugujarat

ખેડૂતો કોઈ શરત વગર સરકાર સાથે વાતચીત કરવા તૈયાર : રાકેશ ટિકૈત

editor

વરસાદ હવાના દબાણનું ક્ષેત્ર અને આઉટગોઇંગ લોંગવેવ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1