Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

पीएम मोदी अगले ७ महीनों में १० देशों का दौरा करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी इस साल के बचे हुए सात महीनों में दस देशों का दौरा करेंगे । प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार के तीन साल का जश्न मनाने के तुरंत बाद विदेश दौरे की शुरुआत करेंगे । अपनी अगली यात्रा के लिए पीएम मोदी २९ मई को रवाना होंगे । इस यात्रा में मोदी स्पेन, जर्मनी और रुस जाएंगे । रुस के सेंट पीटर्सबर्ग में पीएम मोदी १ से ३ जून तक होने वाले अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मंच में भाग लेंगे । इसके बाद वो शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन मं भाग लेने के लिए ७ और ८ जून को कजाकिस्तान में होंगे । रूस और कजाकिस्तान के बाद पीएम मोदी जुलाई के पहले सप्ताह में इजरायल दौरे पर जाएंगे । बता दें कि भारत के किसी भी प्रधानमंत्री का यह पहला इजरायल दौरा होगा ।
इजरायल में मोदी भारतीय मूल के लोगों को भी संबोधित करेंगे । भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को अंतिम रुप देने के लिए कुछ दिन पहले ही इजरायल गए थे । इस बात की संभावना है कि वहां तेल अवीव में भारतीय मूल के लोग मोदी के सम्मान में स्वागत समारोह आयोजित कर सकते हैं । इजरायल के बाद प्रधानमंत्री मोदी ७ और ८ ुलाई को जी-२० शिखर सम्मेलन में भाग लेने जर्मनी जाएंगे । इसके बाद सितंबर में मोदी चीन जाएंगे । मोदी जियोमेन शहर में ३ से ५ सितंबर तक होने जा रहे नौवें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे । वहीं २७ सितंबर को मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने अमेरिका जाएंगे । अमेरिका के बाद मोदी कनाडा जाएंगे । इसके बाद १३ से १४ नवंबर को इस्ट एशिया समिट में भाग लेने मनीला जाएंगे ।

Related posts

ભારત સરકાર ૬૦ હજાર કરોડના સબમરીન પ્રોજેક્ટની કામગીરી શરૂ કરશે : નેવીની તાકાત વધશે

aapnugujarat

મોદીના સાત મંત્રી ચૂંટણી નથી લડી રહ્યા તો કોણ લડી રહ્યું છે : શશી

aapnugujarat

29 जुलाई को उत्तर प्रदेश की नवनियुक्त राज्यपाल आनंदीबेन पटेल लेंगी शपथ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1