Aapnu Gujarat
ગુજરાત

मेट्रो रेल को रिवरफ्रन्ट के साथ जोडने दो एलिवेटर तैयार होंगे

अहमदाबाद शहर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की तैयारी किए जा रही उत्तर-दक्षिण कोरिडोर को रिवरफ्रन्ट के साथ जोडने तथा नदी के पूर्व तरफ के रहीश भी मेट्रो रेल का लाभ ले शके इस उद्देश्य से मेट्रो प्रोजेक्ट द्वारा शहर के आश्रम रोड पर दो एलिबेटर तैयार किए जाएगे । जिससे शहर के लोगों को रिवरफ्रन्ट पहुंचना सरल होगा । साथ ही रिवरफ्रन्ट से उन्हें जिस जगह जाना होगा वहां सरलता से जा सकेंगे । मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद और गांधीनगर शहर को जोडते अति महत्वपूर्ण मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के पहले फेस में वस्त्राल से एपरल पार्क तक रुट शुरु करने तैयारियां शुरु की गई है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वस्त्राल से एपरल पार्क तक के रुट को राज्य की विधानसभा सामान्य चुनाव में शुरु करने को प्राथमिकता दी गई है । ऐसे समय में दूसरी तरफ मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए चल रहे कार्य में मेट्रो लाइन जो उत्तर दक्षिण कोरिडोर के लिए कार्य चल रहा है उसमें यानी एपीएमसी से मोटेरा स्टेडियम रुट को रिवरफ्रन्ट के साथ जोडने मेट्रो प्रोजेक्ट द्वारा शहर के आश्रम रोड पर दो एलिवेटर तैयार करने का आयोजन किया गया है। आश्रम रोड पर स्मार्ट सिटी की जहां आफिस है उस जगह उस्मानपुरा में दो एलिवेटर बनाकर रिवरफ्रन्ट पर आते लोगों के लिए सरलता की जाएगी । इसके साथ ही रिवरफ्रन्ट में अन्य जगह पर जाना चाहते लोगों को मेट्रो ट्रेन पकडने के लिए अधिक दूर नहीं जाना पडेगा । इस उद्देश से दो एलिवेटर सिर्फ ७०० से ८०० मीटर दूर तैयार किए जाएंगे ।

Related posts

બંધારણની મર્યાદામાં રહીને પાટીદારોને અનામત અપાશે : ભરતસિંહ

aapnugujarat

જમાલપુરમાં ગટર સાફ કરવા ઉતરેલા મજદૂરનું મોત

aapnugujarat

અંકલેશ્વર રેલવે સ્ટેશને ડાઉન ટ્રેક પર બાળક સાથે ટ્રેનની નીચે પડતું મુકી માતાનો આપઘાત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1