Aapnu Gujarat
ગુજરાત

मोदी की गुजरात यात्रा को लेकर भाजपा मोदीमय : भारी उत्साह

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल से दो दिवसीय गुजरात प्रवास पर आ रहे है तब उनके आगमन और स्वागत को लेकर विभिन्न कार्यक्रम को लेकर भाजपा द्वारा तैयारियां शुरु की गई है । मोदी कल कंडला में ९९६ करोड के कार्य का लोकार्पण और भचाऊ में नर्मदा नदी के टपर बांध में नर्मदा के पानी की शुरुआत होने पर जलाभिषेक करेंगे । जबकि २३ मई को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आफ्रिकन डेवलपमेन्ट बैंक की एन्युअल मिटिंग में उपस्थित रहेंगे । मोदी के गुजरात प्रवास को लेकर अहमदाबाद एयरपोर्ट समेत विभिन्न जगहों पर वीवीआईपी सुविधा कर दी गई है । सीआईएसएफ के ९४ समेत कुल ६०० सुरक्षा जवान तैनात कर दिए गए हैं । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गुजरात प्रवास को लेकर भाजपा में खास तौर पर युवा और महिला कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने मिल रहा है । मोदी गुजरात मुलाकात के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली समेत कई केन्द्रीय मंत्री शामिल हो ऐसी संभावनाएं है । इसके अलावा आफ्रिकन डेवलपमेन्ट बैंक के एऩ्युअल मिटिंग के उद्धाटन समारोह में मोदी उपस्थित रहने वाले है । आफ्रिकन डेवलपमेन्ट बैंक के इस कार्यक्रम में दुनिया ८४ मेम्बर कन्ट्री के प्रतिनिधि और विभिन्न क्षेत्र एक एक्सपर्ट उपस्थित रहेंगे । मोदी की छोटी मुलाकात में भी उनके विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम है । मोदी के गुजरात कार्यक्रम को लेकर उनकी फ्लाइट के लेन्डिंग और टेकओफ को ध्यान में रखकर विशेष सुरक्षा का आयोजन किया गया है । अहममदाबाद एयरपोर्ट पर विभिन्न अग्रणियों के करीब १० चार्टर प्लेन उतरेंगे । वीवीआईपी मुवमेन्ट के समय एयरपोर्ट पर जबरदस्त चैकिंग और एयरपोर्ट सर्कल से टर्मिनल तक जाती कारो की जांच करने आदेश दिया गया है । सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट ओथोरिटी नेसभी तैयारिया पूरी कर ली है । प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कल भचाऊ में नर्मदा से पानी की शुरुआत के कार्यक्रम को लेकर भाजपा द्वारा भचाऊ को श्रृंगारित किया गया है । शहर के हर सर्कल पर रंगबेरंगी और भाजपा के होर्डिंग्स मोदी के कटआउट और बैनर लगाए गए हैं । भचाऊ में पिछले एक सप्ताह से साफ सफाई अभियान चल रहा था । भचाऊ के महादेव मंदिरों में महाआरती का आयोजन किया गया है ।

Related posts

મુખ્યપ્રધાન રૂપાણીનો મહત્વનો નિર્ણય, ભાડૂઆતો બનશે માલિક

editor

જીજ્ઞેશ મેવાણીને મારી નાંખવાની ધમકી મળતાં ચકચાર

aapnugujarat

હનીફ દાઢી હત્યા કેસ : અંતેે ક્રાઇમ બ્રાંચે તપાસ બંધ કરી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1