Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

कश्मीरी हमारे हैं, कश्मीरियत भी हमारी है : राजनाथ सिंह

जम्मू कश्मीर में जारी अशांति के बीच, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि राजग सरकार कश्मीर मुद्दे का स्थायी समाधान निकालेगी । सिक्किम के इस पश्चिमी हिस्से में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में संकट पैदा करके भारत को अस्थिर करने का प्रयास कर रहा है । उन्होंने विस्तृत जानकारी दिए बगैर कहा कि, लेकिन मैं आप सबसे कहना चाहता हूं कि हमारी सरकार कश्मीर मुद्दे का स्थायी समाधान निकालेगी । गृहमंत्री के बचान को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योकि यह ऐसे समय आया है जब कश्मीर घाटी नौ अप्रैल को श्रीनगर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के समय से बडे पैमाने पर अशांति का गवाह बन रही है । उस दिन सुरक्षा बलों की गोलियों से आठ लोग मारे गए थे । इसमें मतदान प्रतिशत मात्र ७.१४ प्रतिशत रहा था । चुनाव आयोग को १२ अप्रैल को अनंतनाग लोकसभा सीट पर उपचुनाव को कश्मीर की स्थिति को देखते हुए स्थगित करना पडा था । बडी संख्या में छात्रों ने सडकों पर उतरकर सुरक्षाबलों द्वारा कथित अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन किया था । सिंह ने कहा कि कश्मीर हमारा है, कश्मीरी हमारे हैं और कश्मीरियत भी हमारी है । हम कश्मीर का स्थायी समाधान निकालेंगे । वर्ष २०१४ में मोदी सरकार के सफत ग्रहण समारोह के संदर्भ में गृहमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान सहित सभी पडोशी देशों के नेताओं को यह दिखाने के लिए आमंत्रित किया गया था कि नई सरकार सभी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध रखना चाहती है । उन्होंने कहा कि हालांकि भारत के प्रति पाकिस्तान के रुख में कोई बदलाव नहीं आया और वह भारत को अस्थिर करना चाहता है । उन्होंने कहा कि हमें आशा है कि पाकिस्तान बदल जाएगा । अगर वहीं नहीं बदला है तो हमे उन्हें बदलना होगा । वैश्विककरण के बाद एक देश दूसरे देश को अस्थिर नहीं कर सकता क्योंकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय इसे नहीं भूलेगी ।

Related posts

ભારત – બાંગ્લાદેશ વચ્ચે આજે ફાઈનલ

aapnugujarat

सीएम ममता बनर्जी का नया नारा : हरे कृष्णा हरे राम, विदा हो भाजपा और वाम

editor

રાજ્યસભા પરિણામ : બંગાળમાં ટીએમસીના ચાર ઉમેદવાર જીત્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1