Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

पोलीटेकनीक में आपत्तिजनक लेक्चर विवाद में NSUI सामने आया

शहर के आंबावाडी क्षेत्र में पांजरापोल के पास स्थित पोलीटेकनीक कॉलेज में हाल में ही हेकर्स विषय पर आयोजित लेक्चर में बाहर से बुलाये गये विशेषज्ञ वक्ता प्रोफेसर द्वारा विद्यार्थी-विद्यार्थिनियों और महिला प्रोफेसरों की उपस्थिति में अश्लील बातचीत और सनी लियोन से लेकर सविता भाभी के उदाहरण देने पर शिक्षाजगत में खलबली मच गई है । एक तरफ पोलीटेकनीक प्रशासन यह पूरी घटना को लेकर बचाव की भूमिका में आ गये है । दूसरी तरफ, अब विवाद बढ़ने से विद्यार्थी संगठन एनएसयूआई ने इस मामले में सामने आये है और यह पूरे विवाद में जरूरी हस्तक्षेप करके तुरंत कार्रवाई करने के लिए राज्य के शिक्षामंत्री और संबंधित प्रशासन को पत्र भेजा गया है । यह पूरे मामले में एनएसयूआई के प्रवक्ता सुधीर रावल ने बताया है कि, आंबावाडी पोलीटेकनीक में १९.७.१८ को हेकिंग के मामले में सेमीनार में पोलीटेकनीक के ईसी विभाग के प्रोफेसर टीपी. चांदपुरा के संबंधी प्रोफेसर सनी वाघेला द्वारा अपने भाषण के दौरान अश्लील शब्दों और उदाहरण दिए गए । आश्चर्यजनक बात यह थी कि, इस सेमीनार में विद्यार्थी के अलावा विद्यार्थिनियों और महिला प्रोफेसर भी उपस्थित थी और फिर भी सनी वाघेला द्वारा इस प्रकार से आपत्तिजनक उच्चारण को लेकर विशेष करके महिला समाज शर्मजनक स्थिति में रख गया था । यह पूरे विवाद में विद्यार्थियों और विद्यार्थिनियों ने पोलीटेकनीक आचार्य को जरूरी कार्रवाई करने के लिए मांग की थी लेकिन इस मामले में दबाने का प्रयास हो रहा है । कॉलेज के विद्यार्थियों और विद्यार्थिनियों संस्था के स्टाफ की दहशत से लिखित में शिकायत देने से डर रहे थे तब एनएसयूआई ने विद्यार्थियों के मामले को उठाने के लिए सामने आयी है ।

Related posts

પબજી રમત ઉપર પ્રતિબંધ લગાવવા માટે રજૂઆત

aapnugujarat

શૈક્ષણિક સંસ્થાઓમાં એડમિશન અને નોકરીઓમાં મરાઠા અનામત પર સુપ્રીમે રોક લગાવી

editor

स्कूल बस-वान में फायर सेफटी का नियम कागज पर

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1