Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારબિઝનેસ

घोटाले से उबरने में नाकाम रही पंजाब नैशनल बैंक ?

नीरव मोदी द्वारा किए गए महाघोटाले से प्रभावित पंजाब नैशनल बैंक को वित्त वर्ष २०१८-१९ के पहले क्वॉर्टर में भारी नुकसान हुआ है । खबरों के मुताबिक, अप्रैल-जून क्वॉर्टर में पीएनबी को ९४० करोड़ रुपये का घाटा झेलना पड़ा । बता दें कि पिछले साल इस क्वॉर्टर में बैंक को ३४३ करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था । भारत के चौथे सबसे बड़े बैंक के लिए पिछला कुछ वक्त अच्छा नहीं रहा है । इससे पिछले वित्त वर्ष के आखिरी क्वॉर्टर में बैंक को १३,४१७ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था । यह उसका अबतक का सबसे बड़ा घाटा था । बैंक को लगातार दोनों क्वॉर्टर में घाटा नीरव मोदी द्वारा किए गए घोटाले के बाद हुआ है । नीरव और उनके अंकल मेहुल चोकसी ने मुंबई की एक ब्रांच ब्रेडी हाउस के कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर बैंक को हजारो करोड़ का चुना लगाया । उन्होंने पीएनबी स्टाफ की मदद से फर्जी गारंटी सर्टिफिकेट हासिल करके १३ हजार करोड़ का लोन ले लिया था । यह धांधली पिछले कुछ सालों से चल रही थी, जिसका अब खुलासा हुआ । बैंक के कुछ कर्मचारियों को घोटाले में शामिल होने के लिए पकड़ा गया है ।

Related posts

અખિલેશ યાદવે બુલેટ ટ્રેન પ્રોજેક્ટ અને વડાપ્રધાન નરેન્દ્ર મોદી ઉપર કટાક્ષ કર્યો

aapnugujarat

ભાજપ રાષ્ટ્રપતિ ચૂંટણી સંદર્ભે શુક્રવારે સોનિયા ગાંધીને મળશે

aapnugujarat

હિઝબુલના ગઢ બારામુલ્લાથી ત્રાસવાદીઓનો સફાયો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1