Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

मोबाइल डेटा के बाद ब्रॉडबैंड बाजार में होगी जोरदार टक्कर

वायरलस डेटा स्पेस में भारती एयरटेल और रिलायन्स जियो के बीच प्राइस वॉर का जो फायदा मोबाइल इन्टरनेट यूजरों को मिला था, वहीं अब घरों पर ब्रॉडबैंड इन्टरनेट का इस्तेमाल करने वाले यूजरों को भी मिलेगा । दरअसल भारती एयरटेल नए ब्रॉडबैंड प्लान के तहत सेम प्राइस पर डबल हाईस्पीड डेटा बेनिफिट्‌स अपने कस्टमर्स को देगी । इसके जरिए कंपनी की योजना अपने सब्सक्राईबर्स बेस को अपने साथ जोडे रखने की है । रिलायन्स जियो ब्रॉडबैंड इन्टरनेट सर्विस जियो फाइबर का कमर्शल लॉन्च करने वाली है । इसलिए जियो के लॉन्च से पहले भारती एयरटेल ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं । भारती एयरटेल (इन्डिया) के सीईओ (होम्स) हेमंत कुमार गुरुस्वामी ने कहा, हमें विश्वास है कि हमारे नए प्लान से देश में हाईस्पीड ब्रॉडबैंड लगवाने वाले लोगों की संख्या बढेगी । मुकेश अंबानी की कंपनी मुंबई, दिल्ली,-एनसीआर, अहमदाबाद, जामनगर, सूरत और वडोदरा जैसे कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में पहले ही जियोफाइबर प्रिव्यू की फ्री सर्विस दे रही है । कंपनी जून में अपनी इस सर्विस का कमर्शल लॉन्च कर सकती है । ऐसे में एयरटेल ने इससे पहले अट्रैक्टिव प्लान लॉन्च करने की तैयारी शुरु कर दी है । एनालिस्टों के मुताबिक हाई एन्ड डेटा यूजर्स के लिए होम ब्रॉडबैंड काफी मायने रखता है । निश्चित तौर पर इस सेगमेंट में जियो फाइबर की एन्ट्री से डिमांड में न केवल तेजी आएगी बल्कि लोगों को अर्फोडेबल प्राइस में अच्छी ब्रॉडबैंड सर्विस मिलेगी । टेलिकॉम रेग्युलेटर के मुताबिक ३१ मार्च तक एयरटेल के पास १९.६ लाख ब्रॉडबैंड कस्टमर्स थे, जबकि इस सेगमेन्ट में सरकारी कंपनी भारत संचार निगम के पास सबसे ज्यादा करीब एक करोड कस्टमर्स हैं ।

Related posts

લક્ષ્યથી ચાર વર્ષ પહેલાં જ ભારતે ઉત્પન્ન કરી રેકોર્ડબ્રેક સોલર એનર્જી

aapnugujarat

FPI દ્વારા મે મહિનામાં કુલ ૪૩૭૫ કરોડ પાછા ખેંચાયા

aapnugujarat

અનિલ અંબાણી વધુ એક ઝાટકો આપવા તૈયાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1