Aapnu Gujarat
Uncategorized

राजकोट-मोरबी का संयुक्त कृषि महोत्सव गोंडल में हुआ

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने सौराष्ट्र के किसान की पानी की चिंता के मु्‌द्दे पर पूरे सौराष्ट्र में ११५ बांध को सौनी योजना द्वारा भरने का आश्वासन दिया था तथा पानी को लेकर सौराष्ट्र के किसान परेशान नहीं होगा ऐसी बात कही थी । गोडंल मार्केट यार्ड में आयोजित राजकोट-मोरबी जिले का संयुक्त कृषि महोत्सव का मुख्यमंत्री रुपाणी ने शुभारंभ कराया हैं । इस कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए सीएम कहा कि राज्य के किसानों के लिए राज्य सरकार तत्काल स्तर पर करीब एक लाख कृषि बिजली कनेक्शन मंजूर करने तैयारी कर रही हैं । साल २०१३ तक सभी पेन्डिंग बिजली कनेक्शन २०१७ के अंत तक पूरे करने मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सूचना दी हैं । मुख्यमंत्री ने किसानों के हित को प्राधान्य देने के साथ बिजली पानी , बाजार, फसल बीमा, समर्थन मूल्य से खरीदी वगैरह मुद्दो पर राज्य सरकार द्वारा लिए गए कदम की जानकारी देकर कहा कि किसानों को तमाम सुविधा उपलब्ध कराने सरकार प्रतिबद्ध हैं । किसानों की समृद्धि द्वारा ही राज्य की समृद्धि हो सकेगी ऐसी उम्मीद व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने पानी की किल्लत को भूतकाल बनाने के लिए सरकार की कार्यशैली की पेशकश की हैं । अयोध्या में राम, युवाओं को काम, किसानों को सही दाम, महंगाई पर लगाम ऐसी बात करते हुए मुख्यमंत्री भावनाशील हो गए थे और राज्य के किसानों के लिए सभी कार्य करने की बात कही । कृषि महोत्सव द्वारा राज्य के उच्च अधिकारी तथा कृषि वैज्ञानिकों राज्य के किसानों को मार्गदर्शन दें वह राज्य के कृषि विकास का महत्वपूर्ण कदम हैं ।

Related posts

એજ્યુકેશન એકેડેમીમાં તગડી ફી વસુલતા હોવાની ઉઠી બુમરાડ

editor

જીતુ વાઘાણી સહિતનાં અગ્રણીઓએ સોમનાથ મહાદેવનાં દર્શન કર્યાં

aapnugujarat

લીંબડી ખાતે દેશની રક્ષા કાજે શહિદ થયેલા વીર શહીદોનો શ્રદ્ધાંજલિ કાર્યક્રમ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1