कक्षा-१२ विज्ञान प्रवाह का परिणाम घोषित हो गया हैं जिसके बाद अब आगामी दिनों में कक्षा-१२ सामान्य प्रवाह में परिणाम घोषित होने वाला हैं । तब विभिन्न विद्याशाखाओं में प्रवेश के लिए ओनलाइन कार्रवाई होने वाली हैं । जिसे ध्यान में रखकर विद्यार्थियों को सरलता से प्रवेश मिले इसके लिए मार्गदर्शन और जानकारी के लिए गुजरात युनिवर्सिटी द्वारा विशेष आयोजन किया गया हैं । जिसके हिस्सेरुप युनिवर्सिटी द्वारा शहर की विभन्न कोलेजों में करीब ११ मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित होने की जानकारी मिली हैं । कक्षा-१२ के बाद बीबीए, बीसीए, बीकॉम, एमबीए-इन्टीग्रेटेड, एमसीए-इन्टीग्रेटेड अभ्यासक्रमों में ओनलाइन प्रवेश देने का तय किया गया हैं । यह प्रवेश कार्रवाई में विद्यार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो और उन्हें प्रवेश से संबंधित सभी जानकारी और मार्गदर्शन मिले इस उद्देश्य गुजरात युनिवर्सिटी सत्ताधिकारियों द्वारा शहर की विभिन्न कोलेजों में मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं । जिसमें २२ मई के दिन एचएल कोलेज में , २३ मई के दिन नारायण कोलेज, २५ मई के दिन पीडी पंड्या कोलेज और केएस स्कुल ऑफ मेनेजमेन्ट, २६ मई को सीयु शाह कोलेज, २७ मई के दिन एचए कोलेज, २९ के दिन केका शास्त्री कोलेज, ३० मई के दिन चौधरी कोमर्स कोलेज गांधीनगर और १ जून के दिन एपी पटेल कोलेज और गांधीनगर की गवर्मेन्ट कोमर्स कोलेज में यह मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित होगे । कार्यक्रम में विद्यार्थियों को निष्णातों द्वारा प्रवेश संबंधित सभी जानकारी और विकल्प भी दिए जाएगे ।