मीडियम, स्मॉल ऐंड माइक्रो एन्टरप्राइजेज (एमएसएमई) मिनिस्ट्री ने आने वाले पांच वर्षों में खादी उद्योग के द्वारा पांच करोड लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है । केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने यह बात कही । उन्होंने गुरुवार को कहा कि हमारी योजना केवीआईसी (खादी ग्रामोद्योग में सौर ऊर्जा से चलने वाले कताई चक्के लाने की है । इससे अगले पांच सालों में देशभर मेें पाच करोड लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके । उन्होंने कहा कि, मौजूदा समय में कुल कपडा उद्योग में खादी एक फीसदी से भी कम हैं । लेकिन बीते दो वर्षो में ठोस प्रयासों के चलते खादी उद्योग की सेल ३५००० करोड रुपये (२०१४ में) से बढकर ५२००० करोड रुपये हो गई है । केन्द्रीय राज्यमंत्री ने यहां एक कार्यक्रम से इतर यह बात कही । गिरिराज सिंह ने कहा कि एमएसएमई मंत्रालय खादी ग्रामोद्योग को बढावा देने के लिए कई कदम उठा रहा है । पयर उद्योग (नारियल के रेशे) के साथ साथ खादी उद्योग सरकार के अजेंडा में शीर्ष पर हैं । सिंह ने कहा कि कई तरह की योजनाएं जैसे कि ब्याज सहायता देना, बाजार उन्नयन और विकास योजना के तहत वित्ती सहायता, क्लस्टर आधारित विकास के अवसर और इसके साथ ही नए डिजाइनों को बढावा देते हुए पब्लिक प्राइवेट पार्टनर्शिप योजनाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है । खादी ग्रामोद्योग ने खादी कपडों के संयुक्त तौर पर संवर्धन के लिए निजी क्षेत्र की कंपनियों अरविंद , रमेंड और अन्य के साथ भी भागीदारी की है । इसके पीछे उद्देश्य खादी के कपडों को विशेषतौर पर युवाओं और कंपनियों के बीच प्रचलित करना है । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि खादी के वातावरण अनुकुल और गुणवत्ता वाले कपडों को बाजार में उतारने के लिए फैशन डिजाइनरों को भी शामिल किया जा रहा है ।
પાછલી પોસ્ટ