यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में अपराधियों से निर्ममता से निपटने की बात कही है । विधानसभा के विशेष सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को सीएम ने सदन को आश्वासन दिया कि राज्य में अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाएगा । सीएम ने साफ किया कि प्रदेश में अपराधियों को संरक्षण देने वाले की कोई जगह नहीं हैं । यूपी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी भी बेगुनाह, किसान या व्यापारी के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । अपराधियों को अपने भविष्य के बारे में खुद सोचना होगा । योगी आदित्यनाथ ने बेहद जोर देते हुए कहा कि अपराधियों से पूरी निर्ममता से निपटा जाएगा । उत्तर प्रदेश में अपराधियों के लिए कोइ जगह नहीं हैं । बता दें कि सत्र के पहले दिन १४ मई को राज्यपाल के अभाषण के दौरान भी जमकर हंगामा हुआ था । यहां तक कि विपक्षी सांसद नारेबाजी करते हुए वेल तक आ गए और कागज के गोले बनाकर राज्यपाल की तरफ फेंके । इसके बाद अगले ही दिन नोइडा से भाजपा विधायक पंकज सिह ने इस पूरे मामले की तीखी आलोचना की थी । राज्य के अभिभाषण के बाद जीएसटी पर भी चर्चा होनी थी, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की अपील का विपक्षी सदस्यों पर कोइ असर होता नहीं दिखा और सदन की कार्रवाई शुरु होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरु कर दिया । मुख्यमंत्री विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने पहले ही घोषणा की थी कि यह सरकार को कानून व्यवस्था तथा कुछ अन्य मुद्दों पर घेरेंगी ।