Aapnu Gujarat
બ્લોગ

नफरत की आग में यूपी सबसे आगे : रिपोर्ट

मानव अधिकारों की पैरवी करने वाले संगठन एमनेस्टी इंटरनैशनल इंडिया की ताजा रिपोर्ट पर गौर करें, तो इस साल (२०१८ में) बीते ६ महीनों में अब तक देशभर में नफरत की आग (हेट क्राइम) के चलते १०० घटनाएं सामने आ चुकी हैंं । इस हेट क्राइम का शिकार दलित, आदिवासी, जातीय और धार्मिक रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के लोग और ट्रांसजेंडर (हिजड़ा) आदि बने हैं । हेट क्राइम में अब तक कुल १८ घटनाओं के साथ उत्तर प्रदेश सबसे आगे है । इसके बाद गुजरात (१३ घटनाएं), राजस्थान (८ घटनाएं) और तमिलनाडु और बिहार (दोनों राज्यों में ७ घटनाएं) का नंबर आता है । यह रिपोर्ट तब सामने आई है, जब हापुड़ में लिंचिंग से जुड़े एक मामले की जांच अभी चल ही रही है । हापुड़ में जून के महीने में मोहम्मद कासिम नाम के स्थानीय शख्स को लोगों की भीड़ ने गोकशी के शक पीट-पीटकर मार दिया था । इस मामले में बाल-बाल बचे एक अन्य शख्स समयद्दीन को पुलिस से इस बात के लिए भी लड़ना पड़ा, जब पुलिस इसे गोकशी के शक में लिंचिंग का मामला न मानकर रोडरेज का झगड़ा बताने की कोशिश कर रही थी । मानव अधिकारों की रक्षा से जुड़े इस संगठन ने देश में घट रहे हेट क्राइम से जुड़े मामलों का डाटा तैयार करने का काम दादरी में हुई मोहम्मद अखलाख की हत्या के बाद से शुरू किया है । सितम्बर २०१५ में दादरी में रहने वाले मोहम्मद अखलाख की स्थानीय लोगों की भीड़ ने घर में बीफ रखने के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी थी । इस घटना के बाद से देशभर में हेट क्राइम के ६०३ मामले सामने आ चुके हैं । एमनेस्टी ने अपनी वेबसाइट हॉल्ट द हेट पर इन मामलों को दर्ज किया है । एमनेस्टी की यह रिपोर्ट साल २०१८ के बीते ६ महीनों में हुई घटनाओं से शुरू होती है । देशभर में अब तक दलितों के खिलाफ ऐसे ६७ और मुस्लिमों के खिलाफ २२ मामले सामने आए हैं ।

Related posts

ડૉ. બાબાસાહેબ આંબેડકર : રાજકીય શક્તિ

aapnugujarat

इमरान ने मौका खोया

aapnugujarat

વિશ્વને હાલમાં ૭ કરોડ શિક્ષકોની જરૂર : હેવાલ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1