Aapnu Gujarat
Uncategorized

२९ मई से जर्मनी, स्पेन और रुस के दौरे पर पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों जर्मनी, स्पेन और रुस की यात्रा की शुरुआत २९ मई से करेंगे । जिसका मकसद इन देशों के साथ संबंधों को मजबूती प्रदान करने के साथ ही भारत में निवेश आमंत्रित करना हैं । सूत्रो ने बताया कि जर्मनी और स्पेन की यात्रा द्विपक्षीय होगी, जबकि रुस के सेंट पीटर्सबर्ग में प्रधानमंत्री सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इलोनोमिक फोरम की बैठक में हिस्सा लेने जायेंगे । यह बैठक १ से ३ जून के बीच होगी । सेंट पीटर्सबर्द इंटरनेशनल इकॉनोमिक फोरम में दुनिया से हजारों की संख्या में कारोबारी नेता हिस्सा लेंगे । इस दौरान मोदी को भारत में निवेश आमंत्रित करने का अवसर मिलेगा । साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत होने की उम्मीद हैं । इस मुलाकात में दोनों देशों के संबंधों पर चर्चा होने और उसे बढ़ावा देने के रास्ते तलाशने पर बात हो सकती हैं । बातचीत के दौरान कारोबार, निवेश, रक्षा और परमाणु सहयोग के क्षेत्र में भी चर्चा होने की उम्मीद हैं । भारत और रुस तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु उर्जा संयंत्र की यूनिट ५ और ६ के लिए सामान्य समझौता ढांचे को अंतिम रुप देने के बारे में चर्चा कर रहे हैं । लेकिन अभी तक तय नहीं है कि इस यात्रा के दौरान इस पर हस्ताक्षर होंगे या नहीं । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तीन देशों की पांच दिवसीय यात्रा का पहला पड़ाव जर्मनी से होगा । जिसमें वह चांसलर एंजेला मर्केल से बातचीत करेंगे । दोनों देशों के सामरिक संबंधों को नए स्तर ले जाने के साथ ही कारोबारी संबंधों को मजबूत बनाने पर भी चर्चा करेंगे । पिछले दो वर्षो के दौरान मोदी की यह जर्मनी की दूसरी यात्रा होगी । इससे पहले वे अप्रैल २०१५ में जर्मनी गए थे, मर्केल उसी साल अक्टूबर में भारत आई थी ।

Related posts

મોરબીમાં ગેરકાયદેસર કોલ સેન્ટર ચલાવતા યુવતી સહિત ૯ની ધરપકડ

editor

विजय रुपाणी ने सबसे अमीर कैंडिटेट राजगुरु को हराया

aapnugujarat

राजकोट पश्चिम में सबसे रोमांचक टक्कर रहेगी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1