भारत की लाश कोशिशों के बावजूद पाकिस्तन अपनी नापाक करतुत से बाज नहीं आ रहा है । वह पिछले चार दिनों से लगातार नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटी भारतीय चौकियों एवं रिहायशी इलाकों में गोलीबारी और फायरिंग कर रहा है । बुधवार सुबह भी पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी और फायरिंग जारी रही । हाल ही में पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलाबारी और फायरिंग के मद्देनजर जम्मु एवं कश्मीर के रजौरी जिले के करीब १७०० लोगों को इलाके से बाहर निकाला गया है । पाकिस्तान सेना ने एलओसी से सटे रजौरी जिले में रातभऱ गोले दागे । पाकिस्तानी गोलाबारी और फायरिंग से १० हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं । इससे पहले १३ मई को पाकिस्तानी सेना ने नौशेरा में भारतीय चौकियों और रिहायशी इलाकों पर मोर्टार दागे थे । जिसमें दो नागरिकों की मौत हो गई थी, जबकि तीन जख्मी हो गे थे । पिछले एक सप्ताह से पाकिस्तान की ओर से एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से सटे रजौरी और जम्मू जिले में गोलीबारी जारी है । हाल ही में पाक की गोलाबारी में नौशेरा में एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसके पति समेत दो लोग जख्मी हो गए थे । इस कार्रवाई को लेकर भारतीय सेना ने भी मुंहतोड जवाब दिया है । रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान एलओसी से सटे नौशेरा सेक्टर में छोटे और ऑटोमेटिक हथियारों के अलावा ८२एमएम और २०एमएम मोर्टार से अंधाधूंध फायरिंग कर रहा है । उन्होंने बताया कि भारतीय सेना की ओर से भी पाकिस्तान को मुंहतोड जवाब दिया जा रहा है । फिलहाल फायरिंग जारी है ।
પાછલી પોસ્ટ
આગળની પોસ્ટ