Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाबलों ने शुरु किया सर्च ऑपरेशन

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी कर बड़े स्तर पर सर्च ओपरेशन शुरु किया हैं । लेकिन भीड़ की ओर से बलों पर पथराव किए जाने की वजह से इस ओपरेशन में बाधा आ रही हैं । सेना ने एक अधिकारी ने बताया कि सर्च ओपरेशन शोपियां के जेनापोरा इलाके के अंतर्गत आने वाले हेफ गांव में शुरु किया गया हैं । उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल के जवान बड़ी संख्या में इस सर्च ऑपरेशन मंे शामिल हैं । यह ऑपरेशन बुधवार सुबह शुरु हुआ । पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि स्थानिय लोगों की ओर से सुरक्षा बलों पर पथराव किए जाने के चलते ओपरेशन बाधित हो रहा हैं । उन्होंने बताया कि पत्थरबाजों को हटाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी इस इलाके में बुलाए गए हैं । पत्थरबाजों और सुरक्षाबलों के बीच हुई झड़पों में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं । उन्होंने बताया कि आंतिकयों के खिलाफ ओपरेशन जारी हैं । दो सप्ताह पहले भी आतंकियों की घरपकड़ के लिए शोपिंया में बड़े स्तर का सर्च ओपरेशन चलाया गया था । चार मई को करीब दो दर्जन गांवों में पूरे दिन चले तलाश ओपरेशन में सुरक्षा बलों को कुछ हाथ नहीं लगा । इसमें ४००० से ज्यादा सुरक्षाकर्मी शामिल थे । उस दिन आतंकियों ने ओपरेशन से लौटते सेना के गश्त दल पर हमला बोल दिया था, जिसमें कैब चालक की मौत हो गई और कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए । सोशल मीडिया पर आतंकियों के वीडियो सामने आने के बाद सुरक्षाकर्मी दक्षिण कश्मीर में यह ओपरेशन चला रहे हैं । कई गुटों में तो आंतकियों की संख्या ३० तक हैं । यह हालात तब है, जब अधिकारियों ने ऐसी २२ वेबसाइटों और एप्लीकेशनों पर प्रतिबंध लगा दिया हैं ।

Related posts

Chandrayaan-2 successfully reached 2nd orbit of moon : ISRO

aapnugujarat

जाधव केस : अरुण जेटली ने बताया भारत की बड़ी जीत

aapnugujarat

Government is only trying to blame opposition, It’s unable to find solutions : Manmohan Singh

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1